Fri. Nov 1st, 2024

जम्मू विश्वविद्यालय ने UG प्रोग्राम्स की डेटशीट जारी की, 22 जून से शुरू होंगी परीक्षाएं

जम्मू विश्वविद्यालय ने अंडरग्रेजुएट (UG) प्रोग्राम्स के लिए टाइमटेबल जारी कर दिया है. वहीं आर्ट्स, सोशल साइंस, साइंस, कॉमर्स और मैनेजमेंट के विभिन्न ओजी कोर्सेस के लिए डेट शीट जारी कर दी गई है. परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होगी और यह ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. छात्र इन परीक्षाओं की डेट शीट आधिकारिक वेबसाइट jammuuniversity.ac.inपर चेक कर सकते हैं.

22 जून को शुरू होगी इन कोर्सेस की परीक्षा

बता दें कि तीन वर्षीय बीए, बीएससी, बीएससी गृह विज्ञान, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बीए अंग्रेजी (ऑनर्स), बीकॉम (ऑनर्स) डिग्री (सामान्य) कोर्सेस सहित अन्य पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा 22 जून से शुरू होगी और 1 जुलाई 2021 को समाप्त होगी.

यूनिवर्सिटी ने ट्वीट भी किया

विश्वविद्यालय ने परीक्षा के आयोजन को लेकर ट्वीट भी किया है कि, “तीन वर्षीय बीए, बीएससी, बीएससी होम साइंस./बीकॉम/बीबीए/बीसीए/बीए अंग्रेजी (ऑनर्स)/बीकॉम (ऑनर्स) डिग्री (सामान्य) पाठ्यक्रम अंडर ग्रेजुएट फर्स्ट सेमेस्टर (नॉन- CBCS) परीक्षा -2020 (DDE और प्राइवेट उम्मीदवार) 2021 में आयोजित की जाएगी. ”

बता दें कि विश्वविद्यालय ने इससे पहले घोषणा की थी कि परीक्षाएं ओपन बुक फॉर्मेट में आयोजित की जाएंगी. हालांकि उस वक्त परीक्षाओं की डेटशीट और टाइमिंग जारी नहीं की थी. परीक्षा से जुड़े लेटेस्ट अपडेट को जानने के लिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट jammuuniversity.ac.inपर विजिट करें.

जम्मू में एक बार फिर 16 जून से एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बंद कर दिए गए हैं

वहीं जम्मू कश्मीर में एक बार फिर 16 जून को एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बंद करने के निर्देश दिए गए थे. गौरतलब है कि सरकार ने कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए 30 जून तक शिक्षण संस्थान बंद करने के  निर्देश दिए हैं. सरकार ने इस संबंध में जारी आदेश में कहा कि स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटी, टेक्निकल इंस्टीट्यूट, कोचिंग क्लास सहित अन्य सभी शिक्षण संस्थानों में ऑफलाइन कक्षाएं जून के आखिरी तक बंद रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *