Sat. May 3rd, 2025

दो दिन तक बाढ़ में फंसी रही बारात, दूल्हे और बारातियों को नदी में उतरना पड़ा, तैरकर वापस पहुंचे गांव

श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में बाढ़ के बीच एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक दूल्हा जैसे ही शादी के लिए ससुराल पहुंचा तो मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. बारिश इस कदर हुई कि पूरी बारात दो दिन तक गांव में ही फंसी रही. जब किसी तरह बारात वापस लौटने लगी तो नाले में पानी भरने से पूरी बारात फिर से फंस गई. इसके बाद दूल्हे और बारातियों को तैरकर वापस गांव लौटना पड़ा.

बता दें कि यूपी के श्रावस्ती जिले में पांच दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. भारी बारिश के चलते राप्ती नदी लबालब हो गई है. राप्ती खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इसके कारण कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. जिले के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.

मदद के लिए दूसरे जिले से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया

सर्रा, भौसये, अशरफ नगर, उतमपुर जैसे दर्जनों गांव के लोग अभी गांव में ही फंसे हुए हैं. वहीं प्रशासन उनको गांव से बाहर निकालने के उपाय कर रही है. पानी की धार इतनी तेज है कि गांव में पहुंचना मुश्किल साबित हो रहा है. गांवों में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है.

बाढ़ की वजह से लोगों का आना-जाना पूरी तरीके से बंद है. गांव के लोग अपने घरों की छतों पर या घरों में फंसे हुए हैं. वहीं कई ऐसे गांव हैं जहां पर राप्ती लगातार कटान कर रही है. जिलाधिकारी खुद मौके पर इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. प्रशासन लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के तमाम उपाय सोच रहा है. जनपद में एनडीआरएफ टीम ना होने के कारण मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा है. मदद के लिए दूसरे जिले से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. जिसके आने के बाद बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *