रियलमी का इवेंट:24 जून को नार्जो सीरीज का 5G फोन लॉन्च होगा, कीमत 20 हजार से कम होगी; 32-इंच का नया टीवी भी आएगा
भारत में किफायती कीमत में दमदार स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी रियलमी 24 जून को नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने जा रही है। रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने कन्फर्म किया है कि कंपनी दो नए रियलमी स्मार्टफोन के साथ रियलमी टीवी भी लॉन्च करेगी। ये नार्जो सीरीज के नार्जो 30 और नार्जो 30 5G मॉडल होंगे। वहीं, टीवी 32 इंच डिस्प्ले साइज में आएगा।
भारत में लॉन्चिंग इवेंट 24 जून 12:30 PM पर शुरू होगा। नए टीजर से साफ है कि रियलमी नार्जो 30 और रियलमी नार्जो 30 5G स्मार्टफोन पंच-होल डिस्प्ले के साथ आएंगे। भारत में नार्जो सीरीज के नार्जो 30 प्रो और नार्जो 30A को पहले से मौजूद हैं।
रियलमी नार्जो स्मार्टफोन की कीमत
इन स्मार्टफोन को यूरोप मार्केट में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। मलेशिया में रियलमी नार्जो 30 के 6GB रैम और 128GB वैरिएंट की कीमत MYR 799 (लगभग 14,100 रुपए) है। वहीं यूरोप में रियलमी नार्जो 30 5G के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 219 यूरो (लगभग 19,400 रुपए) है। यानी कंपनी 20 हजार रुपए से कम कमीत में नया 5G स्मार्टफोन मिलेगा।
रियलमी नार्जो 30 का स्पेसिफिकेशन
देश के बाहर लॉन्च हुए मॉडल के मुताबिक, इसमें 6.5-इंच फुल HD+ (1080×2400 पिक्सल) डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो G95 ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया है। इसमें 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा। फोन 3 रियर कैमरे से लैस है, जिसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल ब्लैक एंड वाइट कैमरा सेंसर दिया है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा।
रियलमी नार्जो 30 5G का स्पेसिफिकेशन
यूरोप के मॉडल के मुताबिक, इसमें 6.5-इंच फुल HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में मीडियाटेक डायमेंनसिटी 700 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। ये स्मार्टफोन भी 3 रियर कैमरे से लैस है। जिसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल मोनोग्रोम कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।