Tue. Apr 29th, 2025

स्विगी ने अपने डिलीवरी पार्टनर्स का टीकाकरण करने की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाया

इंदौर: स्विगी ने अपने डिलीवरी पार्टनर्स का टीकाकरण (वैक्सीनेशन) करने की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए, इंदौर में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित एक विशेष शिविर में उन्हें टीका (वैक्सीन) लगवाने का प्रबंध किया है। इसके अलावा, स्विगी ने जबलपुर में भी जबलपुर होटल्स एंड रेस्टॉरेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मिलकर टीकाकरण अभियान का आयोजन किया है। देशभर के विभिन्न शहरों जैसे दिल्ली, एनसीआर, चेन्नई, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में स्विगी के हजारों डिलीवरी पार्टनर्स को पहले ही टीका लगाया जा चुका है।

स्विगी के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) विवेक सुंदर ने कहा, हमारे डिलीवरी पार्टनर्स और फ्रंटलाइन स्टाफ लगातार उपभोक्ताओं की सहायता के लिए तैनात हैं, और खासतौर से हाल में लागू प्रतिबंधों के दौरान भी उन्होंने मोर्चा संभाला हुआ था। यह टीकाकरण (वैक्सीनेशन) अभियान उनकी तथा हमारे उपभोक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में बढ़ाया गया सक्रिय कदम है। हमारे हजारों पार्टनर्स को टीके की पहली डोज लग चुकी है और हमें पूरा यकीन है कि हमारी टीम में शामिल पार्टनर्स की बड़ी संख्या आने वाले हफ्तों में अपना टीकाकरण कराने के लिए आगे आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *