Fri. Nov 1st, 2024

CBSE 10th Results 2021 Date: सीबीएसई 10वीं क्लास का रिजल्ट 20 जुलाई को किया जा सकता है घोषित

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 20 जुलाई  2021 तक सीबीएसई कक्षा 10वीं के परिणाम 2021 की घोषणा कर सकता है. वहीं सीबीएसई कक्षा 12 के परिणाम 31 जुलाई तक घोषित होने की उम्मीद है.

इस संबंध में CBSE एग्जामिनेशन कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने कहा, ‘हमारी कोशिश है कि सीबीएसई के 10वीं के नतीजे 20 जुलाई तक और 12वीं के नतीजे 31 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएं, ताकि जो छात्र विदेश में पढ़ाई के लिए जाना चाहते हैं, उन्हें परेशानी न हो.

ऑल्टरनेटिव असेसमेंट फॉर्मूले के आधार पर छात्रों किया जाएगा मूल्यांक

बता दें कि बोर्ड ने कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए इस साल सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी है और छात्रों के इवैल्यूएशन के लिए एक ऑल्टरनेटिव असेसमेंट  फॉर्मूला जारी किया है. इस साल, बोर्ड सीबीएसई कक्षा 10 के छात्रों की परफॉरमेंस का मूल्यांकन करने के लिए ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया का उपयोग करेगा. छात्रों का मूल्यांकन ईयर एंड एग्जाम और इंटरनल असेसमेंट के लिए क्रमशः 80 और 20 मार्क्स की पॉलिसी के आधार पर किया जाएगा. चूंकि सीबीएसई 10वीं क्लास की ईयर-एंड परीक्षा रद्द कर दी गई थी, इसलिए स्कूल द्वारा यूनिट टेस्ट, मिड टर्म परीक्षा और प्री बोर्ड के आधार पर 80 प्रतिशत अंकों का मूल्यांकन किया जाएग

CBSE 10 th रिजल्ट 2021- मार्किंग क्राइटेरिया

  • यूनिट टेस्ट- 10 अंक
  • मिड-टर्म टेस्ट – 30 अंक
  • प्री बोर्ड परीक्षा- 40 अंक
  • इंटरनल असेसमेंट – 20 अंक

वे स्टूडेंट्स जो अपने मार्क्स से असंतुष्ट होंगे वे एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. हालास सामान्य होने पर सीबीएसई द्वारा 10वीं क्लास के फिजिकल एग्जामिनेश के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *