शतरंज विश्वकप के लिए चयन:राष्ट्रीय अंडर 18 रैपिड चैंपियनशिप में आयुष ने इंटरनेशनल मास्टर को हराकर दूसरा स्थान पाया

शतरंज के ग्रेंड मास्टर लियोन मेंडोंका को ऑनलाइन शतरंज ब्लीड्स गेम में 3 मिनट के अंदर हराने वाले खंडवा के आयुष नरेंद्र शर्मा ने राष्ट्रीय अंडर 18 रैपिड चैंपियनशिप में 234 खिलाड़ियों में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। 11 से 13 जून तक हुई ऑनलाइन स्पर्धा में आयुष ने कुल 11 मैच खेले।
जिनमें से 8 मैच जीते व 2 बराबरी व एक में हार का सामना करना पड़ा। आयुष ने 11वें राउंड में महाराष्ट्र के इंटरनेशनल मास्टर संकल्प गुप्ता को पराजित किया। विजयी होने पर आयुष को ऑल इंडिया चेस फेडरेशन द्वारा 18 हजार रुपए नकद व सिल्वर मैडल व प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
आयुष की शतरंज में इंटरनेशनल रेटिंग 2072 है। इस स्पर्धा के बाद आयुष का चयन अगस्त 21 में होने वाली विश्व कप शतरंज के लिए हुआ है। साथ ही उनका चयन एशियन चैंपियनशिप के लिए भी भारत की ओर से हुआ है। विश्व कप में खेलने के लिए आयुष तीसरे खिलाड़ी हैं।

आयुष का सफरनामा…
आयुष ने प्रदेश स्तर पर विभिन्न आयु वर्ग में 9 बार विजेता रहे। आयुष की माता संध्या शर्मा ने बताया लगभग 7 वर्ष की उम्र से शतरंज खेलना शुरू किया। खंडवा में आशुतोष सिंह के मार्गदर्शन में खेल की शुरुआत की।