जल्द हटाए जा सकते हैं शमशेर सिंह सत्याल, उत्तराखंड सरकार पर बना दबाव
देहरादून: उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल के बीच खुली जंग देखने को मिली है. दरअसल, यह मामला सत्याल को हटाने के लिए सरकार पर बने दबाव को लेकर है.
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, बिशन सिंह चुफाल, प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी मदन कौशिक, बंशीधर भगत, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने शमशेर सिंह सत्याल को हटाने की की पेशकश की है. इस मामले में हरक सिंह रावत को कई कैबिनेट मंत्री का साथ मिला है. वहीं सरकार पर सत्याल को जल्द हटाने का दबाव बना हुआ है. बीजेपी संगठन पदाधिकारियों के साथ-साथ सरकार के मंत्रियों और विधायकों ने हरक सिंह रावत का साथ दिया है.
ऐसा माना जा रहा है कि बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल जल्द हटाए जा सकते हैं. हरक सिंह का कहना है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के इशारों पर सत्याल काम कर रहे हैं. वहीं नियम विरुद्ध और आपसी खींचतान का मामला पुलिस थाने तक जा पहुंचा है. ऐसे में राज्य सरकार के कई मंत्रियों और विधायकों ने कहा है कि जल्द से जल्द शमशेर सिंह सत्याल को हटाया जाए.
कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक
वहीं दूसरी और देहरादून बीजेपी की आज कार्यसमिति की बैठक है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक होगी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, राष्ट्रीय महामंत्री, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, महामंत्री संगठन अजय कुमार और सभी संगठन के पदाधिकारी पार्टी कार्यालय में मौजूद रहेंगे.
वर्चुअल बैठक का आयोजन प्रदेश मुख्यालय और जिला के कार्यालय सहित 15 स्थानों पर किया गया है. बैठक 11:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक 4 सत्रों में होगी. साथ ही आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर और पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को कार्यसमिति की बैठक में दिशा निर्देश दिए जाएंगे.