Sat. May 3rd, 2025

परिवहन व्यवसायियों की पदयात्रा दून के लिए रवाना, सीएम को सौंपेंगे सात सूत्री ज्ञापन; जानें- क्या है प्रमुख मांग

डोईवाला। उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने चार धाम यात्रा के संचालन और कोविड-19 के कारण प्रभावित पर्यटन, परिवहन और होटल व्यवसाय को पुनर्जीवित करने की मांग की है। इसको लेकर हरिद्वार और ऋषिकेश से निकली पदयात्रा शनिवार सुबह देहरादून की ओर रवाना हो गई है।

ऋषिकेश, हरिद्वार और रायवाला से जुड़े टैक्सी मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के कार्यकर्त्ताओं ने चार धाम यात्रा खोलने, यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर जांच की बाध्यता समाप्त करने के साथ होटल व अन्य व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों को पुनर्स्थापित करने की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री से उठा रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने शुक्रवार से पदयात्रा शुरू की। यह पदयात्रा देर शाम ऋषिकेश रोड डोईवाला स्थित लंगर गुरुद्वारे में पहुंची। पदयात्रा का स्थानीय व्यापारियों ने स्वागत किया था।

उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष के अलावा सुधीर राय, यशपाल राणा, जीत सिंह पटवाल और नवीन चंद रमोला ने बताया कि महासंघ मुख्यमंत्री को सात सूत्री मांगों का ज्ञापन भी सौंपेंगे। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डोईवाला ट्रक ट्रांसपोर्टर यूनियन के अध्यक्ष गौरव चौधरी ने भी पद यात्रियों से मिलकर मांगों का समर्थन किया। उधर डोईवाला कोतवाल सूर्य भूषण नेगी भी सुरक्षा व्यवस्थाओं की दृष्टि से व्यवस्थाओं को देखते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *