पारस हेल्थकेयर का आगरा में कोई हॉस्पिटल नहीं है।
मीडिया रिपोर्टों ने हाल ही में ‘ श्रीपार सहॉस्पिटल ‘ नाम के एक लोकल हॉस्पिटल के नाम को पारस हॉस्पिटल के नाम से गलत तरीके से पेश किया है।
आगरा: प्रमुख टेरटियरी केयर हॉस्पिटल चेन पारस हेल्थकेयर ने साफ़ किया है कि आगरा का स्थानीय श्री पारस हॉस्पिटल पारस हेल्थकेयर के अंतर्गत नहीं है। ग्रुप का इस हॉस्पिटल से कोई सम्बन्ध नहीं है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मीडिया रिपोर्टों में इस हॉस्पिटल के नाम को लेकर गलत व्याख्या की गयी थी इसलिए पारस हेल्थ केयर को इस बात की सफाई देनी पड़ी।
‘श्री पारस हॉस्पिटल’ आगरा शहर का एक स्थानीय हॉस्पिटल है, पारस हेल्थकेयर ने स्पष्ट किया है कि पारस हॉस्पिटल ग्रुप से इस हॉस्पिटल का कोई सम्बन्ध नहीं है। हालांकि कई मीडिया रिपोर्टों में श्री पारस हॉस्पिटल के बजाय पारस हॉस्पिटल के नाम का गलत उल्लेख अनावश्यक रूप से किया गया जिससे इस प्रतिष्ठित हेल्थकेयर ग्रुप की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
पारस हॉस्पिटल्स के गुड़गांव, पटना, दरभंगा, पंचकुला, उदयपुर और रांची में छह हॉस्पिटल हैं। पारस हेल्थकेयर ने अपने मरीजों को स्वास्थ्य और गुणवत्ता पूर्ण सर्विस सुनिश्चित करने के लिए कई सक्रिय कदम उठाए हैं। ग्रुपने संदिग्ध मरीजों में कोरोना वायरस की जांच करने के लिए स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसेसेस (मानक संचालन प्रक्रियाओं) के साथ अपने हॉस्पिटल्स का मार्गदर्शन करने के लिए पल्मोनोलॉजिस्ट, इमरजेंसी कर्मियों, इंटेंसिविस्ट और माइक्रोबायोलॉजिस्ट की एक चिकित्सा समिति का गठन किया है। ग्रुप इन्फेक्शन को फैलने से रोकने के लिए डब्ल्यूएचओ के दिशानिर्देशों का भी पालन कर रहा है।
पारस हॉस्पिटल में हम सभी मरीजों को उच्चतम स्तर की हेल्थकेयर सर्विस उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पारस हेल्थकेयर मैनेजमेंट ने एक बयान में कहा देशभर के हमारे सभी हॉस्पिटल्स में हमने महामारी से निपटने के लिए उच्चस्तर की प्रोफेस्नालिज्म और तैयारी की है।