Wed. Apr 30th, 2025

गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई के मामले में पुलिस को ट्विटर का जवाब, कहा- ज्यादा बात नहीं करना चाहते

गाजियाबाद-लोनी बुजुर्ग वायरल वीडियो के मामले में गाजियाबाद पुलिस ने टि्वटर समेत 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी. इस मामले में पुलिस ने ट्विटर के अधिकारियों को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजकर बुलाया था. अब ट्विटर ने पुलिस को जवाब भेजा है. ट्विटर के अधिकारियों ने पुलिस से कहा है कि इस मामले के लिए वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपलब्ध हो सकते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी लिखा है कि वो इस मुद्दे पर ज्यादा बात नहीं करना चाहते है. इसके अलावा उन्होंने गाजियाबाद पुलिस के भेजे गए नोटिस में कुछ बदलाव करने के लिए कहा है.

गाजियाबाद पुलिस ट्विटर के रिप्लाई से संतुष्ट नहीं है. पुलिस दूसरा नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है. इस मामले में गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर समेत 9 लोगों पर अलग FIR की थी. वायर को नोटिस भेजा जा चुका है बाकी सभी को जल्द ही भेज दिया जाएगा.

आपको बता दें कि गाजियाबाद में बुजुर्ग अब्दुल समद की पिटाई और दाढ़ी काटने का मामला सामने आया था इसको लेकर लगातार बवाल मचा हुआ है. इस मामले में पुलिस तीन एफआईआर दर्ज कर चुकी है और समाजवादी पार्टी के नेता उम्मेद पहलवान समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *