मौसम अपडेट:बादलाें ने पारा नहीं चढ़ने दिया, आज बूंदाबांदी संभव

शहर के आसमान में रविवार काे बादलाें की आवाजाही से तापमान नहीं उछल पाया। दिन में हवाएं भी चलती रहीं, इससे गर्मी का अहसास नहीं हुआ। अधिकतम तापमान 0.1 डिग्री की मामूली गिरावट के साथ 36 डिग्री रहा। न्यूनतम पारा 0.8 डिग्री बढ़कर 26.8 डिग्री पहुंचा। रविवार सुबह से ही शहर में बादलों का जमावड़ा था, इससे धूप खुलकर नहीं निकल पाई।
हालांकि कई बार ऐसा लगा कि बारिश हो सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार सोमवार को बूंदाबांदी होने की संभावना है। हालांकि इसके बाद अगले कुछ दिनों तक बारिश या बूंदाबांदी की संभावना कम है।