मौसम का असर:एक-दो दिन में तेज हवा के साथ बारिश के आसार, उमस बढ़ी, दिन का तापमान 31.6 डिग्री पर
राजधानी सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून की सक्रियता बरकरार है। मौसम केंद्र के मुताबिक शहर में अगले दो-तीन दिन बादल छाने और तेज हवा के साथ बारिश होने का सिलसिला जारी रह सकता है। इस दौरान दिन में हल्की धूप भी निकल सकती है।
शहर में कहीं तेज तो कहीं धीमी रफ्तार से बारिश हो सकती है। इधर शहर में रविवार को दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। दिन का तापमान 31.6 डिग्री दर्ज किया गया। शनिवार के मुकाबले इसमें 0.4 डिग्री की गिरावट हुई। यह इस सीजन का दिन का सबसे कम तापमान है। दिन भर शहर में गरज चमक वाले बादल छाए रहे। दिन में धूप भी नहीं निकली। इस कारण पारे की चाल भी धीमी रही।
1 दिन की बारिश से बदल दिए थे जून के आंकड़े… पिछले साल जून में 19 दिन तक 6.92 इंच बारिश हुई थी। 20 जून 2020 को सुबह 8:30 बजे तक 13.02 इंच बारिश दर्ज की गई थी।