शहर में हल्की बरसात:बरसात में मौसम में घुली ठंडक, सर्दी का हुआ अहसास; दांतीवाड़ा बांध में एक ही दिन में 9.40 फीट पानी आया
शहर में सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई जो देखते ही देखते तेज बरसात में बदल गई। करीब दस मिनट तक हल्की बरसात होने से मौसम में ठंडक घुल गई। जिले में भी कई जगह हल्की बूंदाबांदी हुई।
शहर में सुबह से ही बादल छाए हुए थे। ऐसे में मौसम में हल्की ठंडक थी। साढ़े सात बजे के करीब हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। जिससे मौसम में ठंडक में इजाफा हुआ। विश्व योग दिवस को लेकर शहर के कई उद्यानों में कार्यक्रम हो रहे थे। ऐसे में बरसात आने पर लोग उद्यान से निकलने लगे।
गत दिनों जिले के गोडवाड़ क्षेत्र में अरावाली की पहाड़ियों में अच्छी बरसात हुई थी। जिससे दांतीवाड़ा बांध में एक ही दिन में 9.40 फीट पानी आया था। तथा रानी के निकट सुकड़ी नदी में भी बहने लगी थी। लेकिन जिलेवासियों को अब भी मानसून आने का इन्तजार हैं। बागड़ से बांसवाड़ा के रास्ते मेवाड़ होते हुए पहुंचे मानसून आया लेकिन पाली जिले में एंट्री करने की बजाय उसका रूख सिरोही जिले की ओर हो गया। हालाकि गोडवाड क्षेत्र के रानी, देसूरी,बाली, सुमेरपुर आदि उपखंड क्षेत्र में अच्छी बरसात हुई थी।