Tue. Dec 3rd, 2024

सिंधिया ने वैक्‍सीन सेंटर पर महिला का तिलक कर स्‍वागत किया

ग्वालियर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से प्रदेश भर में कोरोना वायरस को हराने के लिए 10 दिवसीय महा टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। महाअभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पिछले दिनों काफी तैयारी की थी और टीका लगाने के लिए बूथ बनाए और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। दोपहर 12 बजे तक करीब 25 हजार लोगों को वैक्‍सीन लग चुकी थी। कांच मील के वैकसीनेशन सेंटर वैक्‍सीन खत्‍म हो गई थी। जिससे लोग परेशान हुए। सिंधिया ने वैक्‍सीन सेंटर पर टीका लगाने आने वाली महिला का तिलक कर स्‍वागत किया। दोपहर 1 बजे तक 41 हजार लोगों को टीका लग चुका थाा जबकि सोमवार का लक्ष्‍य72500 रखा गया है। उम्‍मीद है कि शाम तक लक्ष्‍य पूरा हेा जाएगा। राज्य सभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया व सांसद विवेक सेजवलकर भी वैक्सीनेशन सेंटरों पर पहुंचे और लोगों को अधिक से अधिक टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले हजीरा अस्पताल पहुंचे और इसके बाद मुरार अस्पताल में पहुंचे। यहां पर न केवल टीकाकरण का जायजा लिया, बल्कि लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। इसी तरह सांसद विवेक सेजवलकर भी जेएच पहुंचे और टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया सहित कई नेता मौजूद थे। लोग अधिक से अधिक टीकाकरण कराएं। इसके लिए विभाग सहित विभिन्न् संगठनों ने ईनाम भी रखें। सभी इनाम लॉटरी सिस्टम से निकाले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed