सियासी टकराव:भाजपा के प्रदेश प्रभारी का दौरा आज से, पर पार्टी में थम ही नहीं रही जुबानी जंग
भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह के साेमवार से शुरू हाे रहे दाैरे के ठीक एक दिन पहले भी पार्टी में वार पलटवार का दाैर जारी रहा। प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारियां ने राज्य में हुए अलग-अलग कार्यक्रमाें में वसुंधरा समर्थकाें काे सीधे निशाने पर लिया। जहां पूनियां ने कहा कि हमारी पार्टी किसी व्यक्ति विशेष के पीछे नहीं चलती। नेता काैन हाेगा? यह संसदीय बाेर्ड तय करता है, वहीं कटारिया बाेले कि पार्टी में बड़े-बड़े दिग्गज आए और चले गए, लेकिन पार्टी पर फर्क नहीं पड़ा। काउंटर में छाबड़ा विधायक प्रताप सिंघवी उतरे। बिना नाम लिए सिंघवी ने कहा कि बरगद की बातें न करें गमले में उगे हुए लोग।
भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह के साेमवार से शुरू हाे रहे दाैरे के ठीक एक दिन पहले भी पार्टी में वार पलटवार का दाैर जारी रहा। प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारियां ने राज्य में हुए अलग-अलग कार्यक्रमाें में वसुंधरा समर्थकाें काे सीधे निशाने पर लिया। जहां पूनियां ने कहा कि हमारी पार्टी किसी व्यक्ति विशेष के पीछे नहीं चलती। नेता काैन हाेगा? यह संसदीय बाेर्ड तय करता है, वहीं कटारिया बाेले कि पार्टी में बड़े-बड़े दिग्गज आए और चले गए, लेकिन पार्टी पर फर्क नहीं पड़ा। काउंटर में छाबड़ा विधायक प्रताप सिंघवी उतरे। बिना नाम लिए सिंघवी ने कहा कि बरगद की बातें न करें गमले में उगे हुए लोग।
बरगद की बातें न करें गमले में उगे हुए लोग : सिंघवी
छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने हनुमान बेनीवाल और भाजपा के दूसरे नेताओं का नाम लिए बिना निशाना साधा। कहा कि वसुंधरा राजे के पहले कार्यकाल में वे उनके सामने अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए किस तरह दंडवत होते रहे थे। अगर वसुंधरा राजे नहीं होती तो उन्हें जेल जाना पडता। शायरारना अंदाज में उन्होंने कहा- तालीम ऊंची पढ़े हुए लोग, अपनों से ही लड़े हुए लोग। करते हैं जमीन की बातें, खुद हवा में उड़े हुए लोग।
वसुंधरा समर्थकाें का चाल, चरित्र ही खराब : बेनीवाल
सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रताप सिंह सिंघवी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि चाल, चरित्र और चेहरा वसुंधरा राजे और उनके समर्थक सिंघवी के खराब हैं। अगर इनके पास मेरे खिलाफ एफआईआर की काॅपी है ताे सामने लेकर आएं। ये अपना घर ताे बचा नहीं पाए और मुझ पर आराेप लगाने चले हैं। मेरे में दम था जाे पार्टी बनाई और बीजेपी ने हमारी ताकत काे स्वीकारते हुए गठबंधन किया था। इनमें दम है ताे बीजेपी छाेड़कर चुनावी मैदान में आ जाएं ।