Sat. Nov 23rd, 2024

ICC टूर्नामेंट्स पर बीसीसीआई लगाएगा बड़ा दांव, वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए लगाई जाएगी बोली

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने हाल में घोषणा की थी कि 2024 से 2032 के क्रिकेट टूर्नामेंट्स में चैंपियन्स ट्राफी को शामिल किया जाएगा. बता दें कि 2017 के बाद से आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी का आयोजन नहीं हुआ है. आईसीसी ने 2017 में चैंपियन्स ट्रॉफी टूर्नामेंट को बंद करने का एलान किया था. लेकिन अब इसकी दोबारा वापसी होने जा रही है. आईसीसी की कोशिश 2024 से 2032 के बीच हर साल कम से कम एक ग्लोबल टूर्नामेंट करवाने की है.

रणजी ट्रॉफी पर भी हुई चर्चा

बीसीसीआई की हाई लेवल मीटिंग में ग्लोबल टूर्नामेंट के अलावा घरेलू टूर्नामेंट पर भी चर्चा हुई. बीसीसीआई ने पिछले सत्र में रणजी ट्राफी रद्द होने के कारण घरेलू खिलाड़ियों के मुआवजे के तौर तरीकों को तय करने के लिये 10 सदस्यों समिति गठित करने का भी निर्णय किया.

बता दें बीसीसीआई के पास अगले तीन में से दो वर्ल्ड कप की मेजबानी का अधिकार है. इस साल टी20 वर्ल्ड कप होस्ट करने के अलावा बीसीसीआई 2023 वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भी करेगा. कोरोना वायरस की बीसीसीआई को इंडिया की बजाए यूएई में टी20 वर्ल्ड करवाना पड़ सकता है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *