Fri. Nov 22nd, 2024

केशव महाराज की टेस्ट में हैट्रिक:लगातार 3 बॉल पर वेस्टइंडीज के पॉवेल, होल्डर और डा सिल्वा को पवेलियन भेजा; ऐसा करने वाले 60 साल में पहले अफ्रीकी क्रिकेटर

साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने सेंट लूसिया में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में हैट्रिक लिया। वे टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले साउथ अफ्रीका के दूसरे क्रिकेटर हैं। 31 साल के केशव ने कायरन पॉवेल, जेसन होल्डर और जोशुआ डा सिल्वा को लगातार 3 गेंदों पर आउट किया। साउथ अफ्रीका ने दूसरा टेस्ट 158 रनों से जीत लिया। साथ ही विंडीज टीम को सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया।

केशव से पहले ग्रिफिन ने ली थी हैट्रिक
केशव से पहले ज्यॉफ ग्रिफिन ने 24 जून 1960 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी। उन्होंने तब एम जे के स्मिथ, पीटर वॉकर और फ्रेड ट्रूमैन को आउट किया था। महाराज हैट्रिक लेने वाले पहले अफ्रीकी स्पिनर हैं। अब तक टेस्ट में कुल 46 हैट्रिक ली गई हैं और इसे 42 गेंदबाजों ने लिया है। भारत के 3 बॉलर टेस्ट में हैट्रिक ले चुके हैं। इसमें हरभजन सिंह, इरफान पठान और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं।

नोट : यह रिकॉर्ड टेस्ट के हैं।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरा साउथ अफ्रीका
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में कप्तान डीन एल्गर के 77 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक के 96 रन की बदौलत 298 रन बना सकी। टीम के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। विंडीज की ओर से केमार रोच और काइल मेयर्स ने 3-3 विकेट लिए। जेसन गैब्रियल को 2 और जेडन सेल्स और होल्डर को 1-1 विकेट मिला।

विंडीज की टीम पहली पारी में 149 रन पर सिमटी
जवाब में विंडजी टीम पहली पारी में 149 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन ब्लैकवुड ने बनाए। उन्होंने 49 रन की पारी खेली। वहीं, शाइ होप ने 43 रन बनाए। विंडीज टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। साउथ अफ्रीका की ओर से वियान मुल्डर ने 3 विकेट लिए। वहीं, रबाडा, लुंगी एनगिडी और केशव महाराज को 2-2 विकेट मिला। एनरिक नॉर्खिया ने 1 विकेट लिया। अफ्रीकी टीम को दूसरी पारी में 149 रन की बढ़त मिली।

साउथ अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में 174 रन पर ऑलआउट
साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 174 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन वॉन डर डसेन ने बनाए। वे 75 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, कगिसो रबाडा ने 40 रन की पारी खेली। विंडीज की ओर से केमार रोच ने 4 और काइल मेयर्स ने 3 विकेट लिए। वहीं, सेल्स, होल्डर और ब्रेथवेट को 1-1 विकेट मिला। अफ्रीकी टीम ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 324 रन का टारगेट रखा।

महाराज ने दूसरी पारी के 37वें ओवर में ली हैट्रिक
वेस्टइंडीज ने टारगेट का पीछा करते हुए 107 रन तक 6 विकेट गंवा दिए थे। विंडीज की पारी के 37वें ओवर की तीसरी बॉल पर महाराज ने पोवेल को नॉर्खिया के हाथों कैच कराया। इसके बाद अगली गेंद पर होल्डर को पीटरसन के हाथों कैच कराया। ओवर की 5वीं बॉल पर महाराज ने डा सिल्वा को मुल्डर के हाथों कैच कराया और अपनी हैट्रिक पूरी की।

साउथ अफ्रीका ने 2-0 से किया क्लीन स्वीप
विंडीज टीम 165 रन पर ऑलआउट हो गई। महाराज ने दूसरी पारी में कुल 5 विकेट लिए। वहीं, रबाडा को 3 विकेट मिले। इससे पहले सेंट लूसिया में ही खेले गए पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को पारी और 63 रन से हराया था। अब दोनों टीमें 26 जून से 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *