कमजोर पड़ रहा मानसून:बंगाल की खाड़ी, अरब सागर से उठाव नहीं होने से सिस्टम सक्रिय नहीं, लोकल वैक्यूम से हो रही छूटपुट बारिश; वैज्ञानिक बोले : पूरे MP में यहीं हाल

जून के आखिरी सप्ताह की शुरूआत हो चुकी है, इसके बावजूद खंडवा समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में मानसून सक्रिय नहीं हुआ है। फिलहाल, दक्षिण-पश्चिम हवाओं के असर व मौसम में नमी के कारण लोकल लेवल पर छूटपुट बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार पूरे मप्र में ऐसे ही हालात है, इसकी वजह बंगाल की खाड़ी व अरब सागर से उठाव नहीं होने के कारण सिस्टम सक्रिय नहीं हो पाया।
इधर, कमजोर मानसून से हो रही छूटपुट बारिश के चलते खरीफ सीजन पर संकट गहराया हुआ है। किसान पहले से खेत तैयार कर चुके है। वर्तमान हालात ऐसे है कि रोजाना सुबह से दोपहर तक तेज धूप का दौर जारी रहता है। दोपहर के बादल शाम तक हल्के बादल छाकर बारिश हो जाती है। 5 से 10 मिनट हल्की बारिश होकर मौसम पूरी तरह साफ हो जाता है। कमजोर मानसून का यह दौर पिछले एक सप्ताह से जारी है।
– सप्ताह भर बाद मानसून की जबरदस्त दस्तक होगी
भोपाल स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. जीडी मिश्रा का कहना है कि सप्ताहभर बाद मानसून की जबरदस्त दस्तक होगी। फिलहाल, बंगाल खाडी, अरब सागर से उठाव नहीं हो सका है। दक्षिण-पश्चिम की हवाओं और नमी के कारण छूटपूट बारिश हो रही है।