Mon. Apr 28th, 2025

कल नहीं आएगा पानी:जोधपुर शहर के सभी क्षेत्रों में 23 को होने वाली जलापूर्ति 24 को व 24 को होने वाली जलापूर्ति 25 जून को होगी

जोधपुर शहर के सभी क्षेत्रों में 23 जून को होने वाली जलापूर्ति 24 जून को व 24 जून को होने वाली जलापूर्ति 25 जून को की जाएगी। शहर के प्रमुख जलाशयों में अतिरिक्त पानी एकत्र करने के लिए जलदाय विभाग पंद्रह दिन में एक बार एक दिन के लिए जलापूर्ति की कटौती करता है। इस कटौती के चलते प्रमुख जलाशयों कायलाना, तखतसागर व सुरपूरा में इंदिरा गांधी नहर के क्लोजर के दौरान पर्याप्त पानी एकत्र किया गया था। इस कारम क्लोजर के बावजूद शहर के लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा।

अधीक्षण अभियंता पीएचइडी हिमांशु गोविल ने बताया कि आवश्यक रखरखाव व सफाई के कारण 22 जून को रात 8 बजे से 23 जून रात 8 बजे कायलाना पम्प हाउस व सुरपुरा फिल्टरहाउस, 22 जून को रात्रि 12 बजे से 23 जून रात्रि 12 बजे तक चौपासनी फिल्टर हाउस एवं तख्त सांगर फिल्टर हाउस, 23 जून को प्रातः 8 बजे से 24 जून प्रातः 8 बजे तक झालामण्ड फिल्टर हाउस से जोधपुर शहरी पेयजल वितरण संबंधित क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में मुख्य चिकित्सालयों पर जलापूर्ति आवश्यकता अनुरूप की जाएगी। झालामण्ड फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्र सरस्वती नगर एवं कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टरों में 23 जून को प्रातः 10 बजे तक की जाने वाली जलापूर्ति सामान्य रूप से होगी व इन क्षेत्रों में 24 जून को की जाने वाली जलापूर्ति 25 जून को एवं 25 जून को की जाने वाली जलापूर्ति 26 जून को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *