Fri. Nov 1st, 2024

न्यू स्पीकर:विंगाजॉय ने जूनियर टॉवर स्पीकर लॉन्च किया, सिंगल चार्ज पर 5 घंटे नॉनस्टॉप म्यूजिक सुन पाएंगे; कंपनी 6 महीने की वारंटी भी दे रही

भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी विंगाजॉय (VingaJoy) ने अपना नया GVT-298 जूनियर टॉवर ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया है। इसकी कीमत 2999 रुपए है। स्पीकर को 3 कलर्स में खरीद पाएंगे। कंपनी इस पर 6 महीने की वारंटी भी दे रही है। कंपनी का कहना है इसे सभी रिटेल स्टोर्स के साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी खरीद पाएंगे।

इस स्पीकर को एलगन्ट डिजाइन दिया गया है। ये कॉम्पैक्ट होने के साथ लाइटवेट भी है। कंपनी स्पीकर में क्रिस्टल क्लियर साउंड क्वालिटी का दावा कर रही है। वहीं, इसकी बैटरी लाइफ भी 5 घंटे की है।

विंगजॉय GVT-298 जूनियर टॉवर स्पीकर के फीचर्स

  • स्पीकर में लेटेस्ट ब्लूटूथ V5.0 वायरलेस कनेक्टिविटी मिलती है। कंपनी का कहना है कि इसकी रेंज 11 मीटर है। इसमें 1200mAh की बैटरी दी है, जो 5 घंटे का नॉनस्टॉप म्यूजिक बैकअप देती है। स्पीकर को एंड्रॉयड स्मार्टफोन और डिवाइस के साथ आईफोन और लैपटॉप से भी कनेक्ट कर सकते हैं।
  • स्पीकर में मल्टीपल पेयरिंग मोड ऑप्शन भी दिए हैं। जैसे, इसमें FM रेडियो, ऑक्स, TF कार्ड, USB पेन ड्राइव सपोर्ट दिया है। जूनियर टॉवर विंगाजॉय ब्लूटूथ स्पीकर पार्टी या फुरसत के समय के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

युवाओं की सभी जरूरत को ध्यान रखकर बनाया
इसकी लॉन्चिंग पर कंपनी के को-फाउंडर ललित अरोड़ा ने कहा, “हम अपने जूनियर टॉवर ब्लूटूथ स्पीकर को लॉन्च करके ब्लूटूथ स्पीकर पोर्टफोलियो को बढ़ाने से काफी खुश हैं। इसे युवाओं की म्यूजिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यह ब्लूटूथ स्पीकर अच्छा दिखता है, शानदार साउंड अनुभव प्रदान करता है और ऐसे कई फीचर्स से लैस है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *