Fri. Nov 1st, 2024

बेल्जियम ने बनाई अंतिम 16 में जगह, डेनमार्क भी अगले दौर में पहुंचा

यूरो कप 2020 अब अपने निर्णायक दौर में पहुंच चुका है. सोमवार को खेले गए मुकाबलों के जरिए बेल्जियम और डेनमार्क अंतिम 16 में जगह बनाने में कामयाब हो गए हैं.  बेल्जियम ने फिनलैंड को 2-0 से हराकर अंतिम-16 में प्रवेश किया. वहीं एक और अन्य मुकाबले में डेनमार्क ने रूप पर 4-1 से जीत दर्ज कर अगले राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली.

बेल्जियम ने टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए फिनलैंड को बैकफुट पर रखा. पहले हाफ में रोमेलु लुकाकू और जेरेमी डोकू के माध्यम से फारवर्ड केवल दो बार गोलकीपर लुकास हेराडे तक पहुंच पाए.

लेकिन ब्रेक के बाद बेल्जियम ने फिनलैंड पर अटैक करना शुरू कर दिया. बावजूद इसके पहले गोल के लिए बेल्जियम को 74वें मिनट तक इंतजार करना पड़ा. फिनलैंड ने बेल्जियम की सुरक्षा के लिए अपने डिफेंस को मजबूत नहीं रखा

फिनलैंड को इसका खामियाजा जल्द ही भुगतना पड़ा. बेल्जियम ने सात मिनट बाद ही दूसरा गोल दागकर 2-0 से बढ़त बना ली.

डेनमार्क को भी मिली जीत

ग्रुप बी के दूसरे गेम में डेनमार्क ने रूस को 4-1 से हराकर 16वें राउंड में जगह पक्की कर ली. पहले हाफ ही डेनमार्क ने अटैक करना शुरू कर रूस पर दबाव बना लिया. शुरूआत में रूस का डिफेंस हालांकि मजबूत था.

डेनमार्क ने दबाव बढ़ाया और युसुफ पॉल्सन के माध्यम से इसे दो बना दिया, जिन्होंने घंटे के निशान पर डिफेंडर रोमन जोबिन से पागलपन के पल का फायदा उठाया. रूस ने अपना सांत्वना गोल 70वें मिनट में किया जब अटरेम डिजुबा ने पेनाल्टी को गोल में बदल दिया.

डेनमार्क ने गोल अंतर पर तीन अंकों के साथ दूसरा स्थान छीन लिया. ग्रुप बी में बेल्जियम 9 प्वाइंट के साथ पहले पायदान पर रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *