यात्रियों के लिए सुविधा:दाे महीने से बंद डेमू इसी माह चलने की संभावना

प्रदेश में अनलाॅक हाेने के बाद ट्रेनें भी चलने लगी है। कई प्रतिदिन वाली ट्रेन भी चल गई है, लेकिन अभी तक डेमू व जाेधपुर-इंदाैर का चलने का इंतजार है। वहीं अभी साप्ताहिक ट्रेन में काेलकता-अहमदाबाद, इंदाैर-बीकानेर व दिल्ली-इंदाैर ट्रेन बंद है।
वहीं बताया जा रहा है कि महू-रतलाम-भीलवाड़ा के बीच चलने वाली आम यात्रियों की पसंदीदा डेमू ट्रेन जून अंत या जुलाई के पहले सप्ताह में चल सकती है। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय ने इसकी कोशिश शुरू कर दी है। मेंटेनेंस करके रैक तैयार करने के बाद मंडल ने मुंबई मुख्यालय के मार्फत रेलवे बोर्ड को प्रपोजल भी भेज दिया है।
रेलवे ने 24 अप्रैल से इस सेक्शन में गाड़ियों का संचालन रोक दिया था। लगभग दाे दिन से डेमू और एक्सप्रेस ट्रेन बंद पड़ी है। ये ट्रेने बंद हाेने के कारण से लोगों को ज्यादा किराया देकर बसों में यात्रा करना पड़ रही हैं। वहीं अभी कुछ दिन पहले ही चेतक, जयपुर-भाेपाल, जयपुर-इंदौर शुरू हाे चुकी है। वहीं इंटरसिटी उदयपुर-जयपुर जाे पहले तीन दिन ही चल रही थी उसे भी प्रतिदिन कर दिया गया है।