Sat. Nov 23rd, 2024

राहत:जंगल में तेज बारिश से पहाड़ी नदी-नालों में आया पानी

शहर में एक सप्ताह बाद मानसून कुछ मेहरबान हुआ। सोमवार को कुछ देर बारिश हुई। दिनभर बादल छाए रहे। धूप नहीं निकलने से तापमान एक डिग्री सेल्सियस कम हुआ है। जिले में धूलकोट और असीरगढ़ के जंगलों में एक घंटा तेज पानी बरसा। इससे पहाड़ी व बरसाती नदी-नालों में पानी बह निकला।

मानसून आने को 12 दिन हो गए हैं लेकिन जिले में अब तक तेज बारिश नहीं हुई है। सभी को इसका इंतजार है। जंगल और पहाड़ी क्षेत्रों में पानी बरस रहा है लेकिन शहरी क्षेत्र में अच्छी बारिश नहीं हो रही है। सोमवार सुबह से बादल छाए रहे।

11 बजे बाद शहर के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हुई लेकिन इसके बाद आसमान साफ हो गया। दोपहर 2 बजे बाद बारिश शुरू हुई। करीब 10 मिनट तक रुक-रुककर पानी बरसता रहा। बारिश के बाद मौसम ठंडा हो गया। असरीगढ़, धुलकोट और बोरी से लगे जंगलों में शाम 5 बजे के बाद तेज पानी बरसा।

मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर से नमी आ रही है। इससे मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। ऐसी ही स्थिति रही तो हल्की बारिश जारी रहेगी। सिस्टम एक्टिव होने पर अच्छा पानी बरसेगा।

पहाड़ी नाले उफान पर आए तो आवाजाही मुश्किल
धुलकोट क्षेत्र में पहाड़ी-बरसाती नालों के उफान पर आने से आवागमन में परेशानी होगी। सोमवार शाम बारिश के बाद बरसाती नाले उफान पर आ गए। हालांकि कुछ देर ही पानी बरसने से ज्यादा परेशानी नहीं हुई। छोटे वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

यहां मुख्य सड़क का निर्माण अधूरा पड़ा है और चार से ज्यादा नालों पर पुलिया नहीं बनी है। इस कारण हर साल बारिश में यहां कीचड़ हो जाता है। नाले उफान पर आने से कई गांवों का संपर्क टूट जाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *