ग्वालियर । शातिर दिमाग ठग ATM और SBI बैंक को ही 1.59 लाख रुपए का चूना लगा गए। तरीका भी ऐसा कि बैंक को पता लगाने में 7 दिन का समय लग गया। शातिर दिमाग ने न तो ATM कार्ड बदला न ही OTP पूछा। इस बार ग्राहक नहीं उनका टारगेट बैंक थी। उन्होंने ATM बूथ में जाकर ATM कार्ड लगाया। कैश निकालने के लिए पूरी प्रोसेस की। जब रुपए निकलने वाले थे तभी कैश ट्रे के शटर को पिन से अटका दिया।

5 सेकंड बाद शटर को खोलकर उसमें आए रुपए उठा लिए। इससे बैंक में ट्रांजेक्शन फेल हो गया, लेकिन ठग के पास पैसा आ गया। इस तरह 12 ATM कार्ड का उपयोग कर ठग ने 1.59 लाख रुपए ठगे हैं। घटना 16 जून 2021 सिटी सेंटर की है। बैंक प्रबंधन की शिकायत पर क्राइम ब्रांच थाना में FIR दर्ज कर ली गई है।

शहर के सिटी सेंटर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाहर ATM बूथ बना हुआ है। बैंक के बाहर है इसलिए इसमें ADWM (ऑटोमेटिक डिपोजिट विड्रॉल मशीन) लगी हुई है। इस मशीन से आप ATM के जरिए कैश निकाल सकते हैं साथ ही जमा भी कर सकते हैं। अभी एक दिन पहले बैंक में वीकली ऑडिट के दौरान पता लगा कि 1 लाख 59 हजार 500 रुपए का हिसाब गड़बड़ है। जब उसकी सभी एंट्री व कम्प्यूटर सिस्टम से मैच किए तो पता लगा कि ATM के जरिए कैश निकला है। इसके बाद वरिष्ठ अफसरों को सूचना दी। साथ ही बैंक की टैक्निकल टीम को भी बुलवाया। जांच की तो पता चला कि बदमाशों ने मशीन से छेड़छाड़ कर करीब डेढ़ लाख रुपए निकाले हैं। मामले का पता चलते ही घटना की शिकायत पुलिस कप्तान अमित सांघी से की। मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच पुलिस कप्तान अमित सांघी ने क्राइम ब्रांच को सौपी है। जिस पर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर लिया है।