Tue. Apr 29th, 2025

भाजपा के कलह पर डोटासरा बोले:प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह पार्टी के नेताओं को धमकाने के लिए राजस्थान आए हैं

राजस्थान कांग्रेस में मची उथल-पुथल को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को चुप्पी तोड़ी। पायलट समर्थकों की तरफ से लगाए जा रहे पोस्टर वार और सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे कैंपेन को लेकर डोटासर बोले…कार्यकर्ताओं को अपने मन की भावनाओं को रोकने से कोई नहीं रोक सकता।

विधायक वेद सोलंकी के फोन टैपिंग के आरोप व मुकेश भाकर द्वारा सरकार पर लगाए गए जासूसी के आरोपों पर डोटासरा बोले कि अब उनका निस्तारण हो चुका है, ना तो किसी की पहरेदारी करवाई जा रही है और ना ही किसी का फोन टेप किया जा रहा है।

पायलट के समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे कैंपेन पर डोटासरा बोले– ”कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है और किसी में कोई मनमुटाव नहीं है। ट्विटर पर ट्रेंड तो हर दिन किसी ना किसी का होता रहता है। मेरे जन्मदिन पर भी ट्रेंड हुआ था।
राहुल गांधी की ओर से वैक्सीन को लेकर जारी किए गए श्वेत पत्र को लेकर डोटासरा ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के निर्देश के बाद राजस्थान में आउट रीच कार्यक्रम की शुरूआत होने जा रही है। जिसके तहत राजस्थान में राजस्थान के हर हिस्सों से इन लोगों का डाटा एकत्रित किया जाएगा। जिन्होंने कोरोना के चलते अपने अभिभावकों को खोया हो या फिर नौकरी जाने की समस्या का सामना किया है। ऐसे लोगों का डाटा तैयार कर सरकार को सौंपा जाएगा जिसके तहत ऐसे लोगों की क्या और किस स्तर पर मदद कि जा सके।

भाजपा की अंदरूनी कलह को लेकर डोटासरा बोले अरुण सिंह सिर्फ बीजेपी के नेताओं को धमकाने के लिए राजस्थान आए हैं। डोटासरा बोले कि अरुण सिंह पीएम मोदी का चेहरा ही रखने की बात करते हैं, लेकिन राजस्थान में हुए पिछले 4 चुनाव में वसुंधरा राजे का चेहरा सबसे आगे रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *