इस बार अच्छी बारिश के संकेत:बारिश के साथ 20 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चली हवा, शहर तरबतर

मौसम विभाग का कहना है कि नमी के बढ़े रहने से तापमान में इजाफा नहीं हो पा रहा है। आने वाले समय में भी तापमान स्थिर रहेगा। उधर, ज्योतिष शास्त्र का कहना है कि आषाढ़ महीने में अच्छी बारिश के योग बन रहे हैं। कारण पुन:वश योग बताया जा रहा है। हालांकि यह योग बनने में अभी 15 दिन का समय और है।
22 मई से लगे ज्येष्ठ माह 25 जून को उतर जाएगा। गुरुवार को ज्येष्ठ पूर्णिमा है। जिसके बाद आषाढ़ माह की शुरुआत होगी। इस बार ज्येष्ठ माह पिछले 9 साल में सबसे ठंडा रहा। पंडित रामगोविंद शास्त्री बताते है कि 25 मई से रोहणी शुरू हो गई थी, जो 8 जून को समाप्त हुई थी। इस बार रोहिणी मंगल के वक्री होने के कारण ज्यादा नहीं तपी।
बाद में मंगल ने राशि भी बदल ली। उधर, शनि भी वक्री हो गए। दरअसल, इस बार वैशाख में ही तपा लग गए थे। जबकि यह ज्येष्ठ में लगते थे। पिछले साल भी ऐसी ही स्थिति बनी थी। लेकिन इस साल के मुकाबले पिछले साल तापमान ज्यादा था। बुधवार को 20 किलोमीटर की रफ्तार से हवाओं चली और करीब आधे घंटे तक बारिश हुई।
आषाढ़ महीना कल से होगा शुरू
पंडित शास्त्री ने बताया कि मिथुन राशि में सूर्य का प्रवेश 15 जून को ही हो गया था, लेकिन ज्येष्ठ पूर्णिमा गुरूवार को हैं। इसके आधार पर शुक्रवार से आषाढ़ का महीना शुरू हो जाएगा। इस महीने में सूर्य आर्द्रा नक्षत्र में पहुंच जाएंगे। वहीं 15 दिन बाद पुन:वश नक्षत्र बन रहा है, जो अच्छी बारिश का संकेत हैं। इसे स्त्री-पुरुष नक्षत्र भी कहते हैं, जब भी यह नक्षत्र बनता है तो अच्छी बारिश होती है।