होशंगाबाद में बदला मौसम:देर रात तक रुक रुक कर होती रही बूंदाबांदी, वातावरण में घुली ठंडक, आसमान में छाये बादल, ऑरेंज अलर्ट, भारी बारिश की संभावना

होशंगाबाद में मौसम का मिजाज बदल रहा है। कभी आसमान में काले बादल छा रहे, तेज हवाएं चल रही तो कभी धूप खिल रही। बुधवार शाम से फिर से मौसम में बदलाव हुआ। शाम से बूंदाबांदी शुरू हुई। जो रात करीब 1बजे होती रही। शाम से बूंदाबांदी होने से वातावरण में ठंडक घुल गई। संभाग के बैतूल में रात को जमकर बारिश हुई। उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिली। गुरुवार सुबह से भी आसमान में काले बादल छाए हुए है। 11 जून को मासनूस की दस्तक के साथ चार दिनों तक तेज बारिश से कुछ किसान बोवनी में भी जुट गए है। कई किसान अभी बारिश का इंतजार कर रहे थे।
इधर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में नर्मदापुरम संभाग के होशंगाबाद, हरदा जिले में आंरेज अलर्ट जारी किया है। गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है। बैतूल में कहीं-कहीं बारिश होने की चेतावनी दी है। बुधवार रात 8 बजे बैतूल में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। होशंगाबाद में बूंदाबांदी होती रही। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार कोई सिस्टम प्रभावशाली नहीं होने के कारण मानसून प्रभावित हुआ है। लोकल सिस्टम सक्रिय होने से कई क्षेत्रों में बौछारें पड़ रही हैं।