MP में बारिश के आसार:राजधानी समेत प्रदेश के सभी संभाग में बारिश की संभावना, बुधवार को खरगौन में 112.6 एमएम पानी गिरा
मध्य प्रदेश में मानसून आने के साथ ही बारिश का सिलसिला जारी है। बुधवार को राजधानी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में पानी गिरा। खरगौन में 112.6 एमएम बारिश हुई। मौसम विभाग ने गुरुवार को अगले 24 घंटे में प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है। वैज्ञानिक सहायक आरके अग्रवाल ने बताया कि साउथ वेस्ट बिहार और साउथ ईस्ट यूपी में ऊपरी हवाओं का चक्रवात बना हुआ है। और नॉर्थ पंजाब, हरियाणा, वेस्ट यूपी, नार्थ झारंखड़ और वेस्ट बंगाल से होकर ट्रफ लाइन होकर गुजर रही है। इसकी वजह से प्रदेश में नमी आ रही है। जिससे रीवा संभाग में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर समेत सभी संभगाें के जिलों में हल्की और मध्यम बारिश की संभावना है।
24 घंटे में यहां हुई बारिश
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश दर्ज की। इसमें खरगोन में 112.6 एमएम, सीधी 60.4 एमएम, गुना 25.8 एमएम, सतना में 19.2 एमएम, रीवा में 11.2 एमएम, भोपाल में 27.4 एमएम, जबलपुर में 33.8 एमएम, मंडला में 34.2 एमएम, बैतूल में 26.8 एमएम, मलांजखंड में 20.4 एमएम, नरसिंगपुर में 7.0 एमएम, होशंगाबाद में 4.6 एमएम, उमरिया में 23.3 एमएम, भोपाल शहर में 35.4 एमएम, दतिया में 10.8 एमएम, छिदवांड़ा में 1.0 एमएम, पचमंढ़ी में 1.0 एमएम, सिवनी में 8.2 एमएम, खंडवा में 9.0 एमएम, शाजापुर में 5.0 एमएम, रतलाम में 6.6 एमएम, सागर में 3.8 एमएम, रायसेन में 13.2 एमएम, दमोह में 6.0 एमएम, धार में 2.5 एमएम बारिश दर्ज की गई।