एयर ट्रैफिक सामान्य:इंडिगो की भोपाल-बेंगलुरू फ्लाइट 2 जुलाई से होगी शुरू, फ्लाइट्स की संख्या बढ़ेगी
एयर ट्रैफिक सामान्य होते ही एयरलाइन्स कंपनियों ने फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाना शुरू कर दिया है। इंडिगो द्वारा बंद की गई भोपाल-बेंगलुरू ईवनिंग फ्लाइट को दो जुलाई से फिर शुरू किया जा रहा है। वहीं, एयर इंडिया भी अपनी बंद की गई दिल्ली-भोपाल-पुणे फ्लाइट को एक अगस्त से शुरू कर देगा।
राजाभोज एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि जुलाई के महीने में काफी हद तक एयर ट्रैफिक बढ़ जाएगा। इंडिगो की भोपाल से बेंगलुरू के बीच चलने वाली यह फ्लाइट भोपाल से शाम 7 बजे चलकर रात 9:05 बजे बेंगलुरू पहुंचेगी। यह फ्लाइट शनिवार छोड़कर बाकी दिन चलेगी।
वहीं, एयर इंडिया भी वर्तमान में बंद पड़ी दिल्ली-भोपाल-पुणे फ्लाइट को एक अगस्त को शुरू कर देगा। यह फ्लाइट भोपाल से सुबह 10:45 बजे चलकर दोपहर में 12:05 बजे पुणे पहुंचेगी। कंपनी ने इस फ्लाइट में भी बुकिंग शुरू कर दी है। एक अगस्त का टिकट फिलहाल 3219 रुपए में बुक हो रहा है। एअर इंडिया की यह फ्लाइट सप्ताह में चार दिन रविवार, मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित की जाएगी।