Wed. Apr 30th, 2025

अजमेर रेल मंडल:रेलवे म्यूजियम आमजन के लिए खुला, 15 दिन प्रवेश रहेगा निशुल्क

अजमेर रेल मंडल की ओर से अलवर गेट पर बनाए गए रेल म्यूजियम को आमजन के लिए खोल दिया गया है। फिलहाल 15 दिनों के लिए यहां पर आमजन का प्रवेश निशुल्क रखा गया है। टॉय ट्रेन का शुल्क लगेगा। म्यूजियम सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक खुला रहेगा।

बता दें कि यह म्यूजियम 15795 वर्ग मीटर परिसर में फैला है। रेल म्यूजियम नगर निगम अजमेर के सहयोग से शहरी विकास मंत्रालय की ‘हृदय’ योजना के तहत वित्तपोषित है। यहां पर अजमेर मंडल का इतिहास, उनका बुनियादी ढांचा और उनकी वृत्तचित्र और ग्राफिक विरासत, 1870 के दशक से अजमेर और देश में रेलवे संचालन का इतिहास आदि की जानकारी दी गई है।

म्यूजियम में 3-डी प्रभावों के साथ कैनवास पर बनाई गई सिनोग्राफी, साइनेज, सबसे पुराने भाप इंजन का मॉडल, मालवा रेलवे का मॉडल और राजस्थान के तीर्थ स्थानों के मार्ग, रेलवे की प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग आदि पर आधारित इंटरैक्टिव मॉडल सहित अन्य ऐतिहासिक महत्व की वस्तुएं प्रदर्शित की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *