Wed. Apr 30th, 2025

कैचमेंट एरिया में होने वाली बारिश से ही आएगा पानी:बीसलपुर बांध को लबालब होने के लिए चाहिए 5.58 मीटर पानी, अभी 309.82 मीटर जलस्तर

अजमेर की लाइफ लाइन बीसलपुर को लबालब होने के लिए 5.58 मीटर पानी की आवक की जरूरत है। गुरुवार को बांध का जलस्तर 309.82 मीटर रहा। बीसलपुर के कैचमेंट एरिया में मानसून की बारिश की शुरुआत 16-17 जून को हुई 14 एमएम से हुई। इस दिन बांध का जल स्तर 309.95 मीटर था। फिलहाल बांध से प्रतिदिन करीब 2 सेमी पानी खर्च हो रहा है।

इन जगहों से आता है पानी

बांध में पानी की आवक कैचमेंट एरिया से होती है। बांध का कैचमेंट एरिया भीलवाड़ा, उदयपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा और अजमेर जिले में आता है। 2019 में खोलने पड़े गेट | मालूम हो कि वर्ष 2019 में बांध में कैचमेंट एरिया में भारी बारिश होने से इतना पानी आया था कि करीब ढाई गुणा पानी बांध से बह गया। बांध के गेट करीब 63 दिन खोलकर 92 टीएमसी पानी की निकासी की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *