मौसम के रंग:मानसून के सात दिनों में 3 बार ही हुई बारिश, फिर भी औसत से 14 मिमी ज्यादा पानी बरसा

शहर में गुरुवार काे भी दिन भर बादल छाए रहे, लेकिन बरसे नहीं। उदयपुर में मानसून 18 जून को आया था। इन सात दिनों में महज तीन बार ही बारिश हुई। जिले में 24 जून तक बारिश का औसत 44.30 मिमी है। जबकि अब तक 58.47 मिमी बारिश हो चुकी है। यानी औसत से 14.17 मिमी ज्यादा पानी बरसा। वहीं पिछले साल 24 जून तक 66.67 मिमी बारिश हो चुकी थी। माैसम विभाग ने अगले दाे दिनाें में उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
गुरुवार काे जिलेभर में सुबह से ही बादलाें की आवाजाही बनी रही। तेज उमस के चलते बारिश की उम्मीद भी बंधी, लेकिन शाम तक कहीं भी बारिश नहीं हुई। लाेग दिन भर उमस से परेशान होते रहे। गुरुवार को अधिकतम तापमान 1.5 डिग्री बढ़कर 34 डिग्री पर पहुंच गया। बुधवार काे यह 32.5 डिग्री दर्ज हुआ था। रात के तापमान मेें मामूली कमी अाई है। यह बुधवार के 26 डिग्री के मुकाबले घटकर 25.4 रिकॉर्ड हुआ। माैसम विभाग ने 28 जून तक अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री अाैर न्यूनतम 25 से 28 डिग्री के बीच रहने का अनुमान लगाया है। विभाग ने 26 जून से अगले चार-पांच दिन मौसम शुष्क रहने की भी संभावना जताई है।