Wed. Apr 30th, 2025

मौसम के हाल:दिनभर उमस से बेहाल रहे, शाम को तेज हवा बादलों काे ले उड़ी

गुरुवार शाम अचानक तेज हवाएं चलीं। इससे बरसने काे बेताब काली घटाएं हवा के साथ छितरा गईं। हालांकि बूंदाबांदी से माहाैल में हिल स्टेशन जैसा हाे गया। तेज हवाओं से आनासागर की लहराें में भारी उछाल आ गया। उन्मुक्त लहरें किनारा लांघती नजर आईं।

पानी चाैपाटी पर उछल-उछलकर आता रहा। चाैपाटी पर भी खुशगवार मौसम का आनंद उठाने बड़ी संख्या में शहरवासी उमड़ पड़े। हालांकि शाम काे कर्फ्यू लागू हाे गया था, लेकिन पुलिस ने भी मौसम काे देखते हुए नरमाई बरती।

ठंडी हवाओं के साथ छाए घने बादलों के साथ कुछ देर के लिए बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को अधिकतम पारा 36.5 तथा न्यूनतम पारा 22.1 डिग्री रहा। सुबह की आर्द्रता 73 तथा शाम की आर्द्रता 46 प्रतिशत रही। बुधवार के मुकाबले गुरुवार को अधिकतम पारे में 1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।

दो दिनों तक बारिश की संभावना

मौसम केंद्र जयपुर के डायरेक्टर आरएस शर्मा के अनुसार 25 एवं 26 जून को बारिश की संभावना रहेगी। इस दरम्यान तेज हवाएं और धूल भरी हवाओं के चलने की संभावना रहेगी। यह असर पूर्वी राजस्थान के अजमेर सहित जयपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में रहने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *