Fri. Nov 22nd, 2024

रेलवे फिर शुरू करने जा रहा है 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, पूरी लिस्ट यहां देखें

नई दिल्लीः देशभर में कोविड-19 मामलों की संख्या कम होने संख्या के साथ ही यात्रियों में ट्रेन यात्रा की डिमांड बढ रही है. इस कारण भारतीय रेलवे ने और ज्यादा स्पेशल ट्रेन सर्विस को फिर से शुरू करने का फैसला किया है. पश्चिम रेलवे ज़ोन की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज के अनुसार,  रेलवे 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की ट्रिप्स जल्द ही बहाल करने के लिए पूरी तरह तैयार है. केवल कन्फर्म टिकट वाले रेल यात्रियों को ही इन स्पेशल ट्रेनों सफर की अनुमति दी जाएगी. ये है इन 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

ट्रेन नंबर 02009/02010 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी स्पेशल: ट्रेन नंबर 02009/02010 की सेवाएं 28 जून 2021 से फिर से शुरू होंगी. मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी स्पेशल ट्रेन रविवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी.

 ट्रेन नंबर 02933/02934 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल: ट्रेन नंबर 02933/02934 की सेवाएं 28 जून 2021 से फिर से शुरू की जाएंगी. मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन रोजाना चलेगी.
 
ट्रेन नंबर 09013/09014 बांद्रा टर्मिनस-भुसावल खानदेश स्पेशल: ट्रेन नंबर 09013/09014 की सेवाएं 29 जून 2021 से बहाल की जाएंगी. बांद्रा टर्मिनस-भुसावल खानदेश स्पेशल हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार को चलेगी.

ट्रेन नंबर 09043/09044 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल: ट्रेन नंबर 09043 की सेवाएं 1 जुलाई 2021 से बहाल की जाएंगी और यह हर गुरुवार को चलेगी. ट्रेन संख्या 09044 की सेवाएं 2 जुलाई 2021 से बहाल कर दी जाएंगी और यह हर शुक्रवार को चलेगी.

ट्रेन नंबर 09293/09294 बांद्रा टर्मिनस-महुवा स्पेशल: ट्रेन नंबर 09293 की सेवाएं 30 जून 2021 से बहाल होंगी और यह हर बुधवार को चलेगी. ट्रेन नंबर 09294 की सेवाएं 1 जुलाई 2021 से बहाल हो जाएंगी और यह प्रत्येक गुरुवार को चलेगी.

ट्रेन नंबर 02908/02907 हापा-मडगांव सुपरफास्ट स्पेशल: ट्रेन नंबर 02908 की सेवाएं 30 जून 2021 से बहाल की जाएंगी और यह हर बुधवार को चलेगी. ट्रेन नंबप 02907 की सेवाएं 2 जुलाई 2021 से बहाल हो जाएंगी और यह प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी.

ट्रेन नंबर 02944/02943 इंदौर-दौंड स्पेशल: ट्रेन नंबर 02944 की सेवाएं 28 जून 2021 से बहाल की जाएंगी और यह बुधवार को छोड़कर रोजाना चलेंगी. ट्रेन नंबर 02943 की सेवाएं 29 जून 2021 से बहाल कर दी जाएंगी और यह गुरुवार को छोड़कर रोजाना चलेगी.

ट्रेन नंबर 09241/09242 इंदौर-उधमपुर स्पेशल:  ट्रेन नंबर 09241 की सेवाएं 5 जुलाई 2021 से फिर से शुरू होंगी और यह प्रत्येक सोमवार को चलेगी. ट्रेन संख्या 09242 की सेवाएं 7 जुलाई 2021 से फिर से शुरू होंगी और यह हर बुधवार को चलेगी.

ट्रेन नंबर 09260/09259 भावनगर-कोचुवेली स्पेशलः ट्रेन नंबर 09260 की सेवाएं 29 जून 2021 से फिर से शुरू होंगी और यह हर मंगलवार को चलेगी. ट्रेन संख्या 09259 की सेवाएं 1 जुलाई 2021 से फिर से शुरू होंगी और यह प्रत्येक गुरुवार को चलेगी.

ट्रेन नंबर 09262/09261 पोरबंदर-कोचुवेली स्पेशल: ट्रेन नंबर 09262 की सेवाएं 1 जुलाई 2021 से फिर से शुरू होंगी और यह प्रत्येक गुरुवार को चलेगी. ट्रेन नंबर 09261 की सेवाएं 4 जुलाई 2021 से फिर से शुरू होंगी और यह हर रविवार को चलेगी.

ट्रेन नंबर 09263/09264 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशलः ट्रेन नंबर 09263 की सेवाएं 29 जून 2021 से फिर से शुरू होंगी और यह हर मंगलवार और शनिवार को चलेगी. ट्रेन संख्या 09264 की सेवाएं 1 जुलाई 2021 से फिर से शुरू होंगी और यह प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को चलेगी.

 ट्रेन नंबर 09301/09302 डॉ. अंबेडकर नगर-यशवंतपुर स्पेशल: ट्रेन नंबर 09301 की सेवाएं 27 जून 2021 से फिर से शुरू होंगी और यह प्रत्येक रविवार को चलेगी. ट्रेन संख्या 09302 की सेवाएं 29 जून 2021 से फिर से शुरू होंगी और यह हर मंगलवार को चलेगी.

ट्रेन नंबर 09307/09308 इंदौर-चंडीगढ़ स्पेशल: ट्रेन नंबर 09307 की सेवाएं 1 जुलाई 2021 से फिर से शुरू होंगी और यह हर क गुरुवार को चलेगी. ट्रेन नंबर 09308 की सेवाएं 2 जुलाई 2021 से फिर से शुरू होंगी और यह हर शुक्रवार को चलेगी.

ट्रेन नंबर 09325/09326 इंदौर-अमृतसर स्पेशलः ट्रेन नंबर 09325 की सेवाएं 29 जून 2021 से फिर से शुरू होंगी और यह हर मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी. ट्रेन नंबर 09326 की सेवाएं 1 जुलाई 2021 से फिर से शुरू होंगी और यह प्रत्येक गुरुवार और रविवार को चलेगी.

ट्रेन नंबर 09332/09331 इंदौर-कोचुवेली स्पेशलः ट्रेन नंबर 09332 की सेवाएं 29 जून 2021 से फिर से शुरू होंगी और यह प्रत्येक मंगलवार को चलेगी. ट्रेन नंबर 09331 की सेवाएं 2 जुलाई 2021 से फिर से शुरू होंगी और यह प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी.

ट्रेन नंबर 09337/09338 इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल: ट्रेन नंबर 09337 की सेवाएं 27 जून 2021 से फिर से शुरू होंगी और यह हर रविवार को चलेगी. ट्रेन नंबर 09338 की सेवाएं 28 जून 2021 से फिर से शुरू होंगी और यह हर सोमवार को चलेगी.

ट्रेन नंबर 09029/09030 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद स्पेशल: ट्रेन नंबर 09029 की सेवाएं 29 जून 2021 से फिर से शुरू होंगी और यह हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार को चलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *