सरिस्का में चली पहली सफारी:कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण 68 दिन बंद रहा सरिस्का ओपन, जून माह में पहली बार जंगल में इतनी रौनक

सरिस्का टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट 68 दिन शुक्रवार से फिर ओपन हो गया है। सुबह नौ बजे पहली सफारी भी रवाना हो गई। फिर से पर्यटक सफारी का लुत्फ उठाने आने शुरू हो गए हैं। अब सरिस्का के घने जंगल में छायी हरियाली व टाइगर की साइटिंग का पहले से भी अधिक आकर्षण रहेगा।। सुबह व दोपहर को टिकट लेकर सफारी कर सकते हैं। सरिस्का के क्षेत्र निदेशक आरएन मीणा ने बताया कि 25 जून से सरिस्का टाइगर रिजर्व को खोलने के निर्देश जारी कर दिए है। कोरोना गाइडलाइन के तहत सफारी हो सकेगी। पर्यटकों को गाइडलाइन का पूरा ख्याल रखना होगा। उन्होंने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण एनटीसीए वसरकार ने फॉरेस्ट को पर्यटकों के लिए ओपन करने की अनुमति दी थी। उसी के तहत सरिस्का को 25 जून से खोला जाएगा। पर्यटक आकर सफारी करेंगे। टाइगर सहित अन्य वन्यजीवो की साइटिंग के प्रति आकर्षण रहता है।
इस बार सरिस्का में रौनक
इस बार सरिस्का में जून के माह में रौनक बहुत अधिक है। पूरा जंगल हरा-भरा है। वन्यजीवों का विचरण भी दिन भर रहता है। असल में इससे पहले जून माह के समय अधिक गर्मी रहती थी। जंगल भी सूखा होता था। लेकिन, अबकी बार मई व जून माह में कई बार बारिश होने से जंगल पूरा हरा-भरा है। पर्यटकों को जंगल घूमने में पहले की तुलना में कहीं अधिक आकर्षण देखने को मिलेगा।

आगे मानसून में बंद रहेगा
फिलहाल सरिस्का को ओपन करने के आदेश जारी हुए हैं लेकिन, हर साल जुलाई माह से सरिस्का को बंद कर दिया जाता। पर्यटकों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी जाती है। अब एक जुलाई से सरिस्का को बंद रखने या खुला रखने को लेकर जल्दी आदेश जारी किए जाएंगे।