Fri. Nov 1st, 2024

अयोध्या के विकास कार्यों पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक

दिल्ली । अयोध्या के विकास कार्यों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बड़ी समीक्षा बैठक कर रहे हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही इस बैठक में उत्तर प्रदेश से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही दोनों डिप्टी सीएम, मंत्री और आला अधिकारी मौजूद हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ले रहे हैं। पीएम मोदी को अयोध्या का विजय डाक्युमेंट भी भेजा गया है। सरयु रिवर फ्रंट को लेकर बड़े फैसला लिए जा सकते हैं। यूपी सरकार की योजना है कि अयोध्या में सिर्फ राम मंदिर का निर्माण ही न हो, बल्कि यहां एक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, सर्वसुविधा युक्त रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड, चौड़ी सड़कें तैयार की जाए, ताकि देश-दुनिया से लोग यहां भगवान राम के दर्शन करने आएं तो उन्हें विकसित अयोध्या का नजारा देखने को मिले।

बैठक में ये लोग शामिल: पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और दिनेश शर्मा, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी, सिंचाई मंत्री महेंद्र सिंह, अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह, चीफ सेक्रेटरी, प्रमुख सचिव पर्यटन,अपर मुख्य सचिव नगर विकास मौजूद हैं।

दक्षिण मुंबई में इमारत की छत गिरी, 35 को बचाया गया : दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में एक पांच मंजिला इमारत की चौथी मंजिल की छत का बड़ा हिस्सा गिर गया। दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद 35 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। जिस समय हादसा हुआ, उस समय छत की मरम्मत का काम चल रहा था। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

मारपीट मामले में गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन तेज करेंगे डाक्टर: तिरुअनंतपुरम में अलपुझा के जिला अस्पताल में काम करने के दौरान एक जूनियर सर्जन से मारपीट मामले में आरोपित प्रशिक्षु पुलिस की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज केरल गवर्मेंट मेडिकल आफिसर्स एसोसिएशन ने आंदोलन तेज करने का फैसला किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. जीएस विजयकृष्णन ने कहा कि हम सभी सरकारी अस्पतालों में विशेष ओपीडी का बहिष्कार करेंगे और सामान्य ओपीडी में एक घंटे तक काम नहीं करेंगे।

वैक्सीन घोटाले में पुलिस ने अस्पताल के मालिक को किया गिरफ्तार: मुंबई पुलिस ने फर्जी वैक्सीन घोटाला मामले में शिवम अस्पताल के संस्थापक और मालिक डा. शिवराज पतारिया और उनकी पत्नी नीता पतारिया को गिरफ्तार कर लिया। अस्पताल को बृहन्मुंबई महानगर पालिका से 30 अप्रैल से पहले वैक्सीन मिली थीं। इनमें से कुछ वायल बचाकर अस्पताल ने आरोपित को दे दिया। इस मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *