आरसीए अध्यक्ष बरकतुल्लाह खां स्टेडियम पहुंचे:वैभव बोले – सभी जिलों में ट्रेनिंग कैंप शुरू होंगे, साल के अंत तक बरकतुल्लाह में फर्स्ट क्लास मैच की तैयारी

कोरोना के कारण बंद हुए क्रिकेट टूर्नामेंट अब फिर से चालू हो सकेंगे। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन सभी जिलों में ट्रेनिंग कैंप का आयोजन करेगा और स्टेडियम में कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए क्रिकेट प्रैक्टिस चालू होगी। आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि साल के अंत तक बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में फर्स्ट क्लास मैच करवाने की तैयारी की जा रही है।
इसके लिए सभी एजेंसीज से को-ऑर्डिनेशन करते हुए लॉकडाउन में भी स्टेडियम के विकास का कार्य जारी रखा गया। इधर वैभव ने माली संस्थान के अध्यक्ष पुखराज सांखला व कांग्रेस नेता हरीश भेरवानी के निधन पर उनके निवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। पुष्करणा यूथ सोसायटी के कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का जायजा लिया। इस दौरान आनंद पुरोहित, प्रदीप जोशी, शांतिलाल हर्ष, हीरालाल व्यास आदि मौजूद थे।
पार्किंग व पिच को लेकर गंभीर दिखे वैभव
आरसीए अध्यक्ष वैभव ने शुक्रवार को बरकतुल्लाह खां स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान पांच लेयर में पिच बना रही बेंगलुरू की फर्म के तकनीकी कर्मचारियों से पिच की रिपोर्ट ली। वहीं कलेक्टर से पार्किंग व प्लेयर्स के ड्रेसिंग रूम को लेकर भी ध्यान देने को कहा। उन्होंने नॉर्थ व साउथ पवेलियन में चल रहे ड्रेसिंग रूम, ब्रॉडकास्टिंग रूम, मीडिया रूम व मैदान सहित विभिन्न कार्यों का जायजा लिया।
इस दौरान संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा, कलेक्टर इंद्रजीत सिंह, राजस्थान रॉयल्स के वाइस प्रेसिडेंट राजीव खन्ना के अलावा दीपकसिंह पंवार, वैभव गहलोत फ्रेंड्स क्लब के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रेमकुमार शर्मा, महेंद्रसिंह गुर्जर, यशप्रताप शर्मा, अरशद चौहान आदि मौजूद थे। वैभव ने कहा कि मारवाड़ के बाद मेवाड़ की तरफ बड़ा सेंटर तैयार करेंगे। मेवाड़ में कोई बड़ा स्टेडियम नहीं है। वहां छोटे-बड़े टूर्नामेंट हो सकें, इसलिए वहां यूआईटी ने जमीन दी है।
एसी एंबुलेंस का किया लोकार्पण
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य वैभव गहलोत ने भारत सेवा संस्थान की एसी एंबुलेंस का लोकार्पण कर हरी झंडी दिखाई। संस्थान के प्रभारी नरपतसिंह कच्छवाह ने बताया कि समारोह में महापौर उत्तर कुंती परिहार, लूणी विधायक महेंद्रसिंह विश्नोई, ट्रस्टी जसवंत सिंह कच्छवाह, सईद अंसारी, श्रवण पटेल, सुनील चौधरी, प्रो. अयूब खान आदि मौजूद थे। संस्थान के प्रभारी कच्छवाह ने बताया कि जोधपुर के भीतरी शहरी क्षेत्र के जरूरतमंद रोगियों को घर से अस्पताल पहुंचाने में एंबुलेंस की सेवाएं निशुल्क दी जाएगी