जीएम आनंद प्रकाश के आदेश के बाद शेड को बढ़ाया:जुलाई के अंत तक शुरू हो सकेगा रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर 6

रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 जुलाई के अंत तक तक यात्रियों के लिए प्रारंभ हो जाएगा। यह सेकंड एंट्री गेट से जुड़ा प्लेटफार्म है। ट्रेनों का संचालन बढ़ने के साथ ही इसकी उपयोगिता भी बढ़ने लगेगी। फिलहाल इस प्लेटफार्म की लंबाई 300 मीटर है, इसे करीब 150 मीटर और बढ़ाए जाने का काम होना है। शेड बढ़ाए जाने का काम भी जल्द ही पूरा होगा।
मालूम हो कि अजमेर रेलवे स्टेशन से अभी करीब 50 डेली, वीकली और त्याेहार स्पेशल ट्रेनों का आना-जाना, संचालन हो रहा है, जबकि आम दिनों में इन ट्रेनों की संख्या 80 से अधिक रहती थी। गत दिनों अजमेर दौरे पर आए जीएम आनंद प्रकाश ने रेलवे अधिकारियों को थर्ड एंट्री गेट को शुरू करने के लिए कहा था। इसके बाद से अजमेर रेल मंडल प्रशासन इस कार्य को पूरा करने में जुट गया है।
पहले शुरू हो चुका था सेकंड एंट्री गेट, फिलहाल पहले लॉकडाउन से ही है बंद अजमेर रेलवे स्टेशन का सेकंड एंट्री गेट प्रारंभ हो चुका था। हालांकि इससे जुड़े प्लेटफार्म नंबर 6 से ट्रेनों का संचालन नहीं हो पा रहा था। इस गेट के चालू किए जाने के पर यहां पर रेलवे टिकट बुकिंग विंडो, टिकट चैकिंग स्टाफ की तैनाती भी हो गई थी। मगर इसे पहले ही लॉकडाउन में बंद किया गया, इसके बाद नहीं खोला गया। उप रेलवे के दूसरे शहरों में सेकंड एंट्री गेट खोल दिए गए है, अजमेर में इसे खोला जाना बाकी है।
प्लेटफार्म नंबर 6 के शेड को बढ़ाए जाने का काम किया जा रहा है। संभावना है कि जुलाई के अंतिम सप्ताह में इसे प्रारंभ कर दिया जाए।
-विवेक रावत, सीनियर डीसीएम, अजमेर रेल मंडल