ट्रैक पर लौटा उदयपुर:कोरोना की दूसरी लहर थमते ही दिल्ली और मुंबई सहित बड़े शहरों के लिए 11 ट्रेन बहाल

कोरोना की दूसरी लहर के थमते ही अब उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, जयपुर, आगरा, इंदौर, हरिद्वार, ऋषिकेश, न्यू जलपाईगुड़ी और शालीमार के बीच 11 ट्रेन फिर दौड़ने लगी हैं। उदयपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच चलने वाली चेतक एक्सप्रेस, उदयपुर से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली मेवाड़ एक्सप्रेस, उदयपुर से जयपुर वाया आगरा के बीच चल रही खजुराहो एक्सप्रेस और उदयपुर-जयपुर के बीच चलने वाली इंटरसिटी का संचालन नियमित हो गया है। उदयपुर-इंदौर अभी सप्ताह में तीन दिन (सोम-गुरु-शनिवार) चल रही है, जो 29 जून से प्रतिदिन चलेगी।
जल्द ग्वालियर तक चलेगी खजुराहो एक्सप्रेस : खजुराहो एक्सप्रेस भी आगरा से बढ़ाकर ग्वालियर या खजुराहो तक चलने की प्रबल संभावना है। उदयपुर-ऋषिकेश और उदयपुर-बांद्रा सप्ताह में तीन दिन है, जबकि उदयपुर-कामाख्या, उदयपुर-न्यूजलपाईगुड़ी, उदयपुर-शालीमार और उदयपुर-कोलकाता ट्रेन का साप्ताहिक संचालन हो रहा है। क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश श्रीवास्तव बताते हैं कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच अप्रैल से इन ट्रेनों का संचालन और यात्रीभार बेहद प्रभावित रहा, लेकिन अब कोरोना की दूसरी लहर के थमते ही जन जीवन के पटरी पर लौटने की वजह से इन सभी 11 ट्रेनों का नियमित संचालन बहाल हो गया है और यात्रीभार भी बढ़ता जा रहा है।
हवाई सफर भी अनलॉक : दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू के लिए रोज उड़ानें
कोरोना की दूसरी लहर थमते ही उदयपुर से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू हवाई सेवा भी अनलॉक हो गई थी। महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक से इन 3 बड़े शहरों के लिए फ्लाइट्स का नियमित संचालन पिछले सप्ताह शुरू हो गया था। इस साल अप्रैल-मई में ये उड़ानें बुरी तरह प्रभावित रही थीं। यात्रियों की कम संख्या के कारण कई बार संचालन ऐन वक्त पर ठप रहा। एयरपोर्ट प्रबंधन अनलॉक होने से यात्रीभार बढ़ने की उम्मीद जता रहा है। कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के 28 दिन बाद यात्रियों को निगेटिव रिपोर्ट लाने-ले जाने की जरूरत नहीं होगी। इंडिगो एयरलांइस ने उदयपुर-दिल्ली, उदयपुर-मुम्बई, उदयपुर-बेंगलुरू के बीच सेवा बहाल कर दी है।