बाड़मेर में जुलाई के पहले सप्ताह बारिश के आसार:एक सप्ताह पहले हुई बारिश और बादलों के छाने से गर्मी से मिली राहत, अब किसानों को बारिश का इंतजार

बाड़मेर में करीब आठ दिन पहले प्री मानसून की बारिश हुई थी। इसके बाद गर्मी का असर तो कम हो गया। बादलों की आवाजाही हो रही है लेकिन मानसून सक्रिय नहीं होने के कारण किसानों को जुलाई पहले सप्ताह तक का इंतजार करना पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार 1 जुलाई के बाद बारिश होने की संभावना है।
बाड़मेर शहर, शिव, और बायतु के कुछ इलाकों में 18 जून को अच्छी बारिश हुई थी। बारिश के बाद जिले भर के किसानों को उम्मीद जगी थी कि अच्छी बारिश होगी और खेतों में बुवाई करेंगे। एक सप्ताह से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी किसान बारिश का इंतजार कर रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार किसानों को अभी तक जुलाई के प्रथम सप्ताह तक इंतजार करना पड़ेगा। बारिश होने के बाद जिले में तापमान 39 से 42 के बीच बना हुआ है। गत 3-4 वर्षों में जून में तापमान 48-49 डिग्री तक पहुंच गया था।
मौसम विभाग के अनुसार इस माह बारिश होने की संभावना नहीं है। बारिश जुलाई के पहले सप्ताह में होने की संभावना है। यह भी संभावना जताई जा रही है कि जिले में अच्छी बारिश होगी। शुक्रवार को बाड़मेर का अधिकतम पारा 40.4 और न्यूनतम 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।
पंचायत समिति सदस्य पूर सिंह राठौड़ ने कहा कि एक बारिश होने के बाद उम्मीद जगी थी कि मानसून आ गया है लेकिन 8-10 दिन बीत जाने के बाद भी बारिश नहीं हुई है। किसान बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं।