Fri. Nov 1st, 2024

भोपाल के बड़ा तालाब में छलका पानी:इस मानसून में पहली बार बढ़ा वॉटर लेवल, कोलार, कालियासोत और केरवा डैम को तेज बारिश का इंतजार

भोपाल के बड़े तालाब में पानी छलकने लगा है। इस मानसून में पहली बार बड़ा तालाब का वॉटर लेवल बढ़ा है। 15 जून को तालाब में जलस्तर का लेवल 1660 फीट था, जो 25 जून की शाम तक 1660.30 फीट हो गया। दूसरी ओर कोलार, कलियासोत एवं केरवा डैम को तेज बारिश का इंतजार है। इनका वॉटर लेवल स्थिर बना हुआ है।

बड़ा तालाब का केचमेंट एरिया 365 वर्ग किमी है। इसमें से 225 वर्ग किमी कोलांस नदी से भरता है। इसलिए जब भी सीहोर जिले में अच्छी बारिश होती है तो कोलांस नदी में पानी आता है, जो बड़ा तालाब में पहुंचता है। दो-तीन दिन से सीहोर में बारिश हो रही है। इस कारण कोलांस नदी से पानी बड़ा तालाब में पहुंच रहा है। गुरुवार रात में केचमेंट एरिया में अच्छी बारिश हुई थी। लिहाजा, तालाब के जलस्तर में थोड़ी बढ़ोतरी हो गई।

पिछले साल की तुलना में डेढ़ फीट कम पानी

हालांकि, पिछले साल की तुलना में करीब डेढ़ फीट पानी कम आया है। 25 जून तक तालाब का लेवल करीब 1662 फीट तक पहुंच गया था, जबकि इस साल 1660.30 फीट ही है।

उम्मीद… झमाझम बरसेगा मानसून

मौसमी सिस्टम के सक्रिय होने से राजधानी समेत आसपास के जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। इस बार अब तक सवा 10 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि होना थी 3.61 इंच बारिश। इस हिसाब से 182% अधिक बारिश हो चुकी है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आगे भी मानसून झमाझम बरसेगा। इससे जलस्रोतों का लेवल बढ़ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *