Wed. Apr 30th, 2025

यात्रियों को सुविधा:उदयपुर-जयपुर-उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस एलएचबी रैक से चलेगी

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के चित्ताैड़ स्टेशन होकर चलने वाली 02991/02992 उदयपुर-जयपुर उदयपुर स्पेशल एक्‍सप्रेस का परिचालन एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) रैक से हाेगा। मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा एवं संरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेल, एक्सप्रेस गाड़ियों का परिचालन आईसीएफ रैक के स्थान पर एलएचबी रैक का इस्तेमाल किया जा रहा है।

चित्ताैड़ से होकर गुजरने वाली 02991/02992 उदयपुर जयपुर उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 6 सितंबर 2021 से एलएचबी रैक से चलेगी। एलएचबी रैक में एक थर्ड एसी, तीन एसी चेयरकार, छह सेकंड सीटिंग एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। भविष्य में जब कभी भी नियमित 12991/12992 उदयपुर जयपुर उदयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस चलेगी तो उसका परिचालन भी एलएचबी रेक के उपरोक्त संयोजन के अनुसार ही किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *