सागर में बरसे मेघ:पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष जिले में 44.49 मिमी ज्यादा हुई औसत बारिश, केसली ब्लाक में अब तक सबसे ज्यादा 451 मिमी बारिश दर्ज

सागर जिले में इस वर्ष बारिश के सीजन में प्री-मानसून के दौरान अच्छी बारिश हुई। वहीं मानसून की दस्तक के बाद बाद कुछ क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। हालांकि इस समय बारिश पर ब्रेक लगा है। वातावरण में उमस के कारण लोग गर्मी से परेशान हैं। बारिश के सीजन में इस वर्ष सागर जिले में 1 जून से अब तक 184.25 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले वर्ष 2020 में अब तक 139.76 मिमी बारिश हुई थी।
इस प्रकार जिले में पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष 44.49 मिमी ज्यादा औसत बारिश हुई है। इसमें सबसे ज्यादा बारिश केसली ब्लाक में 451 मिमी दर्ज की गई है। इधर, पिछले 24 घंटों में सागर जिले के केसली में 25.1 मिमी, जैसीनगर 3.2 मिमी, राहतगढ़ में 3 मिमी और बीना में 2.2 मिमी हुई है।
मालथौन में सबसे कम 36 मिमी हुई बारिश
भू-अभिलेख विभाग के अनुसर सागर जिले में 1 जून से अब तक सागर में 135.5 मिमी, जैसीनगर में 187.2 मिमी, राहतगढ में 119 मिमी, बीना में 147.6 मिमी, खुरई में 147.7 मिमी, मालथौन में 36 मिमी, बंडा में 48.5 मिमी, शाहगढ में 80.5 मिमी, गढ़ाकोटा में 197.2 मिमी, रहली में 293 मिमी, देवरी में 367.1 मिमी और केसली में 451.8 मिमी बारिश हुई है।
उमस ने किया परेशान, शाम तक बारिश की संभावना
शनिवार को सुबह से सागर के मौसम में उमस रही। उमसभरी गर्मी से लोगों के हाल बेहाल रहे। हालांकि आसमान में बादलों का डेरा रहा। इस कारण बादलों के बीच सूरज की लुकाछिपी का दौर जारी रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मध्यप्रदेश के आसपास चार सिस्टम सक्रिय हैं। जिनके असर से कई हिस्सों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। सुबह से वातावरण में उमस और शाम के बाद बारिश होने की उम्मीद है। सागर जिले के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।