Wed. Apr 30th, 2025

सियासी खींचतान के बीच अजय माकन से मिले महेश जोशी:क्राइम ब्रांच में पूछताछ के लिए पेश होने से इनकार के अगले ही दिन सरकारी मुख्य सचेतक दिल्ली पहुंचे और फोन टेपिंग केस पर मंत्रणा की

फोन टेपिंग केस को लेकर दिल्ली क्राइम ब्रांच के सामने पेश होने से इनकार करने के बाद सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे और प्रदेश प्रभारी अजय माकन से मुलाकात की। महेश जोशी को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गुरुवार (24 जून) को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने नोटिस को कानूनी प्रावधानों के खिलाफ बताते हुए पेश होने से साफ इनकार कर दिया। जोशी 24 को दिल्ली पुलिस के सामने पेश नहीं हुए।

राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा

महेश जोशी ने कहा, प्रभारी अजय माकन से मिलने का वक्त बहुत पहले मांग रखा था। आज मुलाकात के दौरान सामान्य राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई है। दिल्ली क्राइम ब्रांच के नोटिस के मामले से भी उन्हें अवगत कराया है। बताया जाता है कि महेश जोशी ने अजय माकन से फोन टेपिंग केस के भविष्य में जुडे परिणामों पर चर्चा की है। कांग्रेस को लगता है कि दिल्ली क्राइम ब्रांच और कांग्रेस नेताओं को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है। इसलिए संभावित कानूनी और राजनीतिक तैयारियों पर भी चर्चा हुई है।

मायने अपने-अपने

प्रदेश कांग्रेस में पायलट गहलोत खेमों की खींचतान से बने हालात पर भी बात हुई है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अजय माकन से मुलाकात का एजेंडा गहलोत खेमे का पक्ष मजबूती से रखने और सियासी टोह का भी हो सकता है। हालांकि महेश जोशी ने इस तरह की किसी भी संभावना से साफ इनकार किया है। सियासी हलकों में इस मुलाकात को दिल्ली क्राइम ब्रांच के नोटिस से ज्यादा गहलोत-पायलट टकराव के संदर्भ से जोड़कर देखा जा रहा है। सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी गहलोत खेमे के मुख्य रणनीतिकार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *