दिग्विजय सिंह का आरोप, मेरे बयान को एडिट किया, साइबर सेल में शिकायत
भोपाल। क्लब हाउस चैट के दौरान जम्मू-कश्मीर को लेकर दिए बयान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश राज्य साइबर सेल में शिकायत की है। दिग्विजय ने अपने बयान को संपादित कर ट्विटर पर वायरल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जो बयान वायरल हुआ था, वैसा उन्होंने नहीं कहा था। मालूम हो, वायरल हुए वीडियो में दिग्विजय कहते दिख रहे थे कि कांग्रेस यदि सरकार में आई तो जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली पर विचार किया जाएगा।
शिकायत में दिग्विजय ने कहा है कि 12 जून को एक पोस्ट डाली गई थी कि शीघ्र ही क्लब हाउस लीक्स एडमिन एक पोस्ट एडिट कर प्रसारित करने वाले हैं। इसके बाद एक पोस्ट डाली गई, जिसमें लिखा गया था कि मैंने कांग्रेस के सत्ता में आने पर अनुच्छेद 370 को फिर से लागू करने पर विचार किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कथन मेरे द्वारा नहीं कही गए। यह मेरी छवि खराब करने का षडयंत्र है। इस पर कार्रवाई की जाए।