Thu. May 1st, 2025

दिल्ली AIIMS में आग : अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के पास सुबह 5 बजे हादसा, वेंटिलेटर पर भर्ती मरीजों को शिफ्ट किया

AIIMS अस्पताल में सोमवार को इमरजेंसी वॉर्ड के पास ग्राउंड फ्लोर के स्टोर रूम में आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची 7 फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। आग सुबह 5 बजे के आसपास लगी थी। घटना के बाद मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला गया। वेंटिलेटर पर मौजूद मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया। इस दौरान बाहर खड़े मरीजों का डॉक्टर इलाज करते रहे। इससे पहले 16 जून को दिल्ली AIIMS में आग लगने की खबर सामने आई थी। यहां रात 10:32 के आस पास अस्पताल के 9वें फ्लोर पर आग लग गई थी। आग को बुझाने के लिए 22 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। इस घटना में भी किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं थी। रेफ्रिजरेटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आई थी। तब अस्पताल के कनवर्जेंस ब्लॉक में आग लगी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *