Wed. Apr 30th, 2025

हिमाचली टमाटर दिखाने लगा लाली, एक सप्‍ताह में तीन गुणा अधिक पहुंचा दाम

लोकल टमाटर के रेट में लगातार इजाफा हो रहा है। मात्र एक सप्ताह में सोलन का लाल सोना तीन गुणा अधिक रेट पर बिकने लगा है। टमाटर का रेट 7 रुपये प्रतिकिलो से बढ़कर 19 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि टमाटर इस वर्ष मंडियों में 50 रुपये प्रतिकिलो तक बिक सकता है। जानकारी के अनुसार दो सप्ताह पहले लोकल टमाटर मंडियों में पहुंचना शुरू हो गया था। शुरुआती दौर में टमाटर पांच से सात रुपये प्रति किलो तक बिक रहा था, जिसकी वजह हरियाणा से आने वाला टमाटर था।

हरियाणा में अब टमाटर का सीजन लगभग समाप्त होने की कगार पर है और बहुत कम मात्रा में बाहरी राज्य का टमाटर लोकल मंडी में पहुंच रहा है। यही वजह है कि लाेकल टमाटर का रेट लगातार बढ़ रहा है। हाईब्रिड टमाटर व हिम सोना किसानों द्वारा सबसे अधिक लगाया जाता है। दोनों ही किस्मों का टमाटर काफी अच्छे रेट पर बिक रहा है।

सोलन जिला टमाटर उत्पादन में अग्रणी है तथा प्रत्येक वर्ष यहां पर एक अरब से अधिक का टमाटर का उत्पादन होता है। हालांकि इस वर्ष बारिश अधिक होने की वजह से टमाटर का उत्पादन थोड़ा प्रभावित हुआ है, लेकिन यदि रेट अच्छा मिलता है तो नुकसान की भरपाई हो सकती है। सोलन सब्जी मंडी में इन दिनों प्रतिदिन दो हजार से अधिक क्रेट टमाटर के बिकने के लिए आ रहे हैं। धीरे-धीरे टमाटर का सीजन अब जोर पकड़ने लगा है। लोकल टमाटर मंडियों में अगस्त माह के अंत तक चलता है।

मार्किट कमेटी के सचिव रविंद्र शर्मा का कहना कि टमाटर का रेट इस वर्ष काफी अच्छा जा सकता है। सुखद बात यह है कि लोकल टमाटर के सीजन में आसपास के राज्यों में टमाटर का उत्पादन नहीं होता है, जिसकी वजह से हिमाचली टमाटर की काफी अधिक मांग रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *