Mon. Nov 25th, 2024

MP में नर्सिंग कर्मचारी आज सामूहिक अवकाश पर, मरीजों को होगी परेशानी

भोपाल । प्रदेश के चिकित्सा महाविद्यालयों और स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में कार्यरत नर्सिंग कर्मचारियों का एक गुट सोमवार को सामूहिक अवकाश पर रहेगा। इनके नहीं रहने से अस्पतालों वार्ड, ओटी, प्रसूति कक्ष और नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में मरीजों को परेशानी होगी। मप्र नर्सेस एसोसिएशन और प्रांतीय नर्सेस एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो 30 जून से बेमियादी हड़ताल होगी। बता दें कि इसके पहले स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अधिकारी कर्मचारी संघ ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन किया था। मंत्री व अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद 17 जून को आंदोलन खत्म कर दिया गया था। अब यह गुट आंदोलन में शामिल नहीं है। आंदोलन का भोपाल में सबसे ज्यादा असर हमीदिया और सुल्तानिया अस्पताल पर पड़ेगा। यहां आधे से ज्यादा नर्सिंग कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। हमीदिया में 665 और सुलतानिया अस्पताल में 90 नर्स हैं। प्रांतीय नर्सेस एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष मंजू मेश्राम ने कहा कि मांगें नहीं मानी गईं तो 30 जून से बेमियादी हड़ताल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *