Wed. Apr 30th, 2025

गर्मी बढ़ रही है “बारिश की जाए”:उदयपुर में मानसून की बेरुखी के बाद फिर बढ़ी गर्मी, 7 दिन बाद अब फिर से सक्रिय होगा मानसून

लेकसिटी उदयपुर में मानसून को दस्तक दिए 10 दिन का वक्त बीत चुका है। लेकिन अब तक बारिश उम्मीद के मुताबिक बारिश उदयपुर में नहीं बरस पाई है। जिसके बाद जून के महीने की गर्मी और उमस अब उदयपुर के बाशिंदों को परेशान कर रही है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार मानसून की झमाझम बारिश के लिए शहरवासियों को अब जुलाई तक इंतजार करना पड़ सकता है।

7 दिनों में सक्रिय होगा मानसून

भारतीय मौसम केंद्र के अनुसार राजस्थान में प्रवेश करने के साथ ही मानसून कमजोर पड़ गया है। जिसकी वजह से पूर्व के अनुमान के अनुसार बारिश अब तक नहीं हो पाई है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि पाकिस्तान से गर्म हवाओं का दौर शुरू हो गया है। जिसकी वजह से फिलहाल मानसून कमजोर पड़ा है। लेकिन अगले 7 दिनों में राजस्थान में मानसून फिर से सक्रिय होगा और झमाझम बारिश का दौर उदयपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी देखने को मिलेगा।

मानसून की बेरुखी के बाद उदयपुर में बढ़ा तापमान

उदयपुर में बीते दिनों हुई बारिश के बाद तापमान जहां 32 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। अब मानसून की बेरुखी के बाद गर्मी फिर से अपना असर दिखा रही है। जिसके बाद उदयपुर का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। वहीं तेज धूप और लू के थपेड़ों ने शहरवासियों को एक बार फिर गर्मी का एहसास करा दिया है। ऐसे में अब उदयपुर के बाशिंदों को फिर से राहत की बूंदों का इंतजार है।

यह है अभी मानसून की स्थिति

मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में झालावाड़, उदयपुर के रास्ते प्रवेश के बाद अगले दिन मानसून की उत्तरी सीमा आगे बढ़ी और यह बाड़मेर, भीलवाड़ा और धौलपुर तक पहुंची। इस दौरान मानसून ने उदयपुर, झालावाड़ा के अलावा बारां, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ और सिरोही जिले में पूरी तरह प्रवेश कर गया, जबकि पाली, जालौर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बूंदी, धौलपुर और कोटा जिले के कुछ हिस्सों में मानसून की मौजूदगी दर्ज हुई है। 2 जुलाई तक प्रदेश में स्थितियां मानसून के अनुकूल नहीं हैं। इसके बाद अगर संभावना बनती है तो यह अजमेर, टोंक, जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, करौली, भरतपुर जिलों की सीमा में प्रवेश करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *