Fri. Nov 1st, 2024

दिल्ली, यूपी सहित इन राज्यों में बढ़ेगी गर्मी, बंगाल और बिहार में भारी बारिश के आसार, देखें देशभर के मौसम का हाल

देश में दक्षिण पश्चिमी मानसून इस समय थोड़ा सुस्‍त पड़ गया है। इसके चलते उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश की जगह तेज धूप और गर्मी हो रही है। मौसम गर्म होने से लोगों की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि कुछ राज्‍यों में मंगलवार को मौसम गर्म रहेगा। तेज धूप के कारण गर्मी में इजाफा होगा। हालांकि कुछ राज्‍यों में बारिश हो सकती है।

दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम लगभग शुष्क व गर्म रहने वाला है। स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की मानें तो बिहार के अररिया, सुपौल, भागलपुर, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया के अलावा पश्चिम बंगाल समेत पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश गतिविधियां जारी रहेंगी। जबकि, झारखंड में बारिश मानसून पहुंच जरूर चुका है लेकिन सुस्त नजर आ रहा है।

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार मौजूदा मौसमी परिस्थितियां, बड़े पैमाने की वायुमंडलीय विशेषताएं और अनुमानित हवा के क्रम को देखते हुए कहा जा सकता है कि राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के शेष हिस्सों तथा पंजाब में अगले चार- पांच दिनों में दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए कोई अनुकूल परिस्थितियां बनने के आसार नहीं हैं।

दिल्ली में लोग उमस वाली गर्मी से बेहाल, जानें कब होगी बारिश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोग उमस वाली गर्मी से बेहाल हैं। राजधानी में बीते कई दिन से अधिकतम तापमान 40 डिग्री पहुंच रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल 3 तीन दिल्लीवालों को गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है। जबकि वीकेंड यानी 2-3 जुलाई को हल्की बारिश होने की संभावना है। ऐसे में इस वीकेंड गर्मी से मामूली राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ और दिनों तक मानसून के आने की कोई खबर नहीं है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार तो गर्मी अभी बढ़ेगी और अधिकतम तापमान अगले 24 घंटे में 41 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *